मुस्कान चौरसिया को मिला दुर्गा वाहिनी प्रांत सह संयोजिका का दायित्व

बालाघाट. विश्व हिंदू परिषद की दो दिवसीय प्रांत बैठक 23 एवं 24 जुलाई  को कटनी में आहूत की गई थी. जिसमें संगठन की आगामी 6 माह की कार्य योजना पर चर्चा की गई एवं कार्यकर्ताओं को नई जिम्मेदारियां प्रदान की गई. जिसमें बालाघाट जिले से पूर्व दुर्गा वाहिनी विभाग संयोजिका मुस्कान चौरसिया को दुर्गा वाहिनी प्रांत संयोजिका नियुक्त किया गया है. कहते हैं ना प्रतिभा परिचय की मोहताज नहीं होती, राष्ट्र सेवा का एक-एक कार्य नारायण सेवा से कम नहीं है. ऐसे ही भाव से ओतप्रोत अपने पिता दिलीप चौरसिया भाई प्रज्जवल चौरसिया से राष्ट्र सेवा और जन कल्याण का सबक सीखने वाली, विलक्षण प्रतिभा की धनी, राष्ट्रीय ख्याति प्राप्त भजन गायिका, बाल्यकाल से भारत मां के वैभव के लिए समर्पित, राष्ट्र सेविका मुस्कान चौरसिया को विश्व हिंदू परिषद महाकौशल प्रांत बैठक में 24 जुलाई को कटनी में परिषद के दुर्गा वाहिनी की प्रांत सह संयोजिका का दायित्व सौंपा गया. इनके नव दायित्व से बालाघाट जिला ही नहीं अपितु सारे महाकौशल प्रांत में राष्ट्र सेवा से अभिभूत ऊर्जा का संचार हुआ है. यह सर्वहारा वर्ग के लिए सम्मान, उत्साह और उल्लास का विषय है. आखिर हो भी क्यों ना क्योंकि मुस्कान चौरसिया 2011 से कार्यकर्ता की भूमिका निभाते हुए बाल्यकाल से ही संगठन में सांगोपांग भाव से कार्यरत है. वर्ष 2017 में जबलपुर में हुई क्रांति बैठक में दुर्गा वाहिनी जिला संयोजिका की घोषणा के उपरांत इस महत्वपूर्ण दायित्व को बखूबी निर्वहन किया. क्रम में वर्ष 2021 में सिवनी में हुई विश्व हिंदू परिषद की विभाग बैठक में मिले दुर्गा वाहिनी की विभाग संयोजिका के दायित्व को कालजयी निभाया. दृष्टिगत मुस्कान चौरसिया को अब दुर्गा वाहिनी, विश्व हिंदू परिषद के महाकौशल प्रांत सह संयोजिका दायित्व समर्पण भाव से दिया गया है. निःसंदेह मुस्कान इस दायित्व को प्राण प्रण से जन जन के कल्याण में निभाएगी. इसकी आशा ही नहीं अपितु पूरा विश्वास है.  

राष्ट्र जागरण के निमित्त निर्वहन- मुस्कान चौरसिया

मुस्कान चौरसिया ने बताया कि उन्होंने अपने प्रथम दायित्व से लेकर अभी तक कई सामाजिक, सांस्कृतिक आयोजनों, शिक्षा साहित्य संगीत और कला प्रकल्पों और आयामों को क्रियान्वित किया है. वही अनेकों आंदोलनों, कन्या पूजन, राम जन्मभूमि में मंदिर निर्माण को धन संग्रह के माध्यम से जन जागरण के कार्यक्रम को सफल बनाने में अपनी अहम भूमिका अदा की है.  

मुस्कान चौरसिया को दुर्गा वाहिनी विश्व हिंदू परिषद महाकौशल प्रांत कि प्रांत संयोजक बनने पर स्नेही जनों, सामाजिक व धार्मिक संस्थाओं, कला, संगीत जगत के प्रबुद्ध जनों ने उज्जवल भविष्य की शुभकामनाएं देते हुए अशेष बधाइयां दी है. महत्वपूर्ण दायित्व के लिए मुस्कान चौरसिया ने संगठन के सभी कार्यकर्ताओं, पदाधिकारियों और आम जनमानस का हृदय से आभार ज्ञापित किया है. आगे उन्होंने कहां की मुझे मिले इस दायित्व को मैं राष्ट्र जागरण और जनकल्याण के निमित्त पूर्ण, निष्ठा और लगन से निर्वहन करने में कोई कोर कसर नहीं छोडूंगी.


Web Title : MUSKAN CHAURASIA GETS DURGA VAHINI PROVINCE COORDINATORS RESPONSIBILITY