न्यायोत्सव: मैराथन दौड़ एवं प्रदर्शनी का आयोजन

बालाघाट. प्रधान जिला न्यायाधीश और जिला विधिक सेवा प्राधिकरण अध्यक्ष दिनेशचंद्र थपलियाल के मार्गदर्शन में न्यायोत्सव अंतर्गत विधिक सेवा दिवस सप्ताह की श्रृंखला में शनिवार को विधिक सेवा दिवस के अवसर पर मैराथन दौड़ का शुभारंभ रानी दुर्गावती चौक से किया गया. इस मैराथन दौड़ को न्यायाधीश थपलियाल रने हरी झंडी दिखाकर रवाना किया. मैराथन दौड़ में न्यायाधीशगण, विभिन्न विभागों के अधिकारी, डिफेंस काउंसल्स, पैनल अधिवक्तागण, पैरालीगल वॉलंटियर्स, एनजीओ के सदस्य पुलिस स्टॉफ एवं अन्य लोगों ने भाग लिया. मैराथन दौड़ शहर के विभिन्न चौराहों रानी दुर्गावती चौराहा, अंबेडकर चौक, काली पुतली चौक से होते हुए जिला न्यायालय परिसर पहुंची, जहां इसका समापन किया गया.

इस अवसर पर जिला न्यायालय परिसर में विधिक सेवा दिवस पर प्रदर्शनी का आयोजन भी किया गया. प्रदर्शनी में राष्ट्रीय एवं राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण, कानूनी प्रावधानों एवं संचालित योजनाओं के बैनर, पुस्तकें, पम्पलेट्स, न्यूजलेटर तथा जिला विधिक सेवा प्राधिकरण द्वारा आयोजित विभिन्न गतिविधियों की झलकियां प्रदर्शित की गई. इस दौरान कार्यक्रम में उपस्थित छात्र-छात्राओं को समाज की सेवा के लिए हमेशा तत्पर रहने का संकल्प लेने के लिए प्रोत्साहित किया गया. विधिक सेवा दिवस सप्ताह अंतर्गत विद्यालयों में आयोजित निबंध प्रतियोगिताओं में विजेताओं को प्रदर्शनी के दौरान बच्चों को शील्ड एवं प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित कर उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना करते हुए उनका उत्साहवर्द्धन किया गया. प्रदर्शनी में विभिन्न महाविद्यालय एवं विद्यालय के छात्र-छात्राएं उपस्थित हुए एवं विधिक सेवा प्राधिकरण की कार्यप्रणाली, विभिन्न कानूनी प्रावधान एवं जनकल्याणकारी योजनाओं के संबंध में जानकारी प्राप्त की.  इस दौरान विशेष न्यायाधीश (एट्रोसिटी) के. एस. बारिया, जिला न्यायाधीश उत्तम कुमार डार्वी, विशेष न्यायाधीश (पॉक्सो) नौशीन खान, मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट मनीष कुमार सिंह, समस्त न्यायिक मजिस्ट्रेट, समस्त डिफेंस काउंसलर, अधिवक्ता, पैरालीगल वॉलंटियर्स, छात्र-छात्राएं, कर्मचारी एवं आम लोग उपस्थित थे.


Web Title : NYAYOTSAV: MARATHON RACE AND EXHIBITION ORGANIZED