राहुल गांधी का बयान उनकी मानसिकता का प्रगटीकरण-गौरीशंकर बिसेन

बालाघाट. कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी के रेप इन इंडिया बयान के बाद विपक्ष पूर्व कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी पर हमलावर हो गया है, विपक्ष बयान को लेकर माफी मांगने की बात कर रहा है. भाजपा की महिला नेत्रियों ने संसद मे इस मामले को उठाते हुए राहुल गांधी से माफी मांगने की बात कही. जिसको लेकर कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने नागरिकता संशोधन कानून के विरोध में पार्टी की रामलीला मैदान में आयोजित भारत बचाओ रैली में विपक्ष की माफी मांग पर सावरकर का नाम घसीटा है. जिसके बाद भाजपा ने उन पर तीखा हमला बोला है.  

तत्कालीन सरकार में प्रदेश शासन के पूर्व मंत्री एवं विधायक गौरीशंकर बिसेन ने राहुल गांधी के सावरकर का नाम लेकर दिये गये बयान को उनकी मानसिकता का प्रगटीकरण बताया है. बालाघाट में आयोजित नारायणसिंह स्मृति अखिल भारतीय स्वर्ण कप हॉकी प्रतियोगिता में शामिल होने पहुंचे पूर्व मंत्री एवं विधायक श्री बिसेन ने कहा कि देश के इतने बड़े नेता को ऐसा हल्का बयान नहीं देना चाहिये. वीर सावरकर किसी परिचय के मोहताज नहीं है. देश की आजादी में उनका अमिट योगदान रहा है. उनको लेकर इस तरह की हल्की बयानबाजी जो देता है, उससे उसका स्तर नीचे जाता है. उन्होंने कहा कि जिन्हें पूरे देश मानता हो, उनको लेकर कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी ने जो हल्की बयानबाजी की है, उससे उनकी मानसिकता का पता चलता है. उन्होंने सावरकर का नाम लेकर कांग्रेस नेता राहुल गांधी द्वारा दिये गये बयान पर कड़ी नाराजगी जाहिर करते बयान की निंदा की.


Web Title : RAHUL GANDHIS STATEMENT REVEALS HIS MINDSET GARISHANKAR BISEN