4 साल में पंजीयन विभाग ने 114 करोड़ का कमाया राजस्व, नेशनल हाइवे की सभी लोकेशन पर वृद्धि करें प्रस्तावित-कलेक्टर डॉ. मिश्रा, 825 लोकेशन पर वृद्धि प्रस्तावित

बालाघाट. कलेक्टर डॉ. गिरीश कुमार मिश्रा ने जिला मूल्यांकन समिति की बैठक में कहा कि नेशनल हाइवे से जुड़ी सभी लोकेशन पर वृद्धि प्रस्तावित करें. इसके अलावा बालाघाट नगर के आस पास के क्षेत्रों वाले लोकेशन जैसे गर्रा और डोंगरिया और भटेरा, नवेगांव, कोसमी और आंवलझरी में नगर के विस्तार की अधिक संभावनाएं है. इसलिये उन क्षेत्रों में वृद्धि के लिए प्रस्तावित किया जाए.  

पंजीयक विभाग द्वारा वित्तीय वर्ष 2024-25 के लिये जिले की 2358 लोकेशन में 1291 लोकेशन पर बाजार मूल्य से कम या बराबर और 1067 लोकेशन पर बाजार मूल्य से अधिक दर पंजीयन महानिरीक्षक कार्यालय द्वारा निर्धारित दरों का प्रस्ताव रखा गया. विभाग द्वारा प्रस्तावित 825 लोकेशनो में 51 से 100 प्रतिशत से वृद्धि वाली 28 लोकेशन तथा 41 से 50 प्रतिशत में 62, 31- 40 में 80, 21 से 30 प्रतिशत वृद्धि में 169 लोकेशन चिन्हांकित कर प्रस्तावित की गई है. विभाग ने वित्तीय वर्ष 2020-24 में कुल 12212 दस्तावेजों की रजिस्ट्री कर 114 करोड़ रुपये का राजस्व एकत्रित किया है. जबकि विभाग को लक्ष्य प्राप्त करने के लिए अभी 3 करोड़ के दस्तावेज और पंजीबद्ध करना होगा. बैठक में प्रभारी जिला पंजीयक राजेन्द्र मरकाम, पीडब्ल्यूडी कार्यपालन यंत्री बीएल उइके, नपा सीएमओ श्री निशांत श्रीवास्तव, सीईओ गृह निर्माण श्री लिखीराम कुसरे, उद्योग प्रबंधक अशोक मेश्राम, अधीक्षक भू-अभिलेख स्मिता देशमुख सहित अन्य तहसीलों के उपपंजीयक बालाघाट सुधीर डेहरियां,  बैहर महासिंह मसराम, लांजी विद्यासागर उईके, वारासिवनी अनुराग अहरवार उपस्थित थे.

कलेक्टर डॉ. मिश्रा द्वारा दिये गए निर्देशों के बाद पंजीयन कार्यालय द्वारा नेशनल हाइवे-543 के इर्द गिर्द आने वाले गांवों और लोकेशनों की एक्सरसाइज की. विभाग द्वारा बताया गया कि लामता, बालाघाट रजेगांव पर स्थित ओसे गांवो की सूची बनाई गई. जिसमें 49 गांव चिन्हित किये गए है. इसके अलावा बालाघाट नगर के मुख्य व्यावसायिक क्षेत्रों जैसे- गुजरी बाजार, मेन रोड़, गोंदिया मुख्य मार्ग, बस स्टैंड क्षेत्रों में आवासीय दरों को व्यावसायिक दरों के बराबर किया जाना प्रस्तावित किया जाएगा. इसके अलावा प्रस्‍तावित की गई लोकेशनों को पुनः संशोधित कर सभी लोकेशन के प्रस्‍ताव और वृद्धि प्रस्‍तुत करने के निर्देश दिए.


Web Title : REGISTRATION DEPARTMENT EARNED REVENUE OF RS 114 CRORE IN 4 YEARS, INCREASE AT ALL LOCATIONS OF NATIONAL HIGHWAYS: COLLECTOR DR. MISHRA, 825 LOCATIONS PROPOSED TO INCREASE