एससी, एसटी और अल्पसंख्यक संगठन ने मनाया संविधान दिवस

बालाघाट. 26 नवंबर को संविधान दिवस का आयोजन जगह-जगह किया गया. इसी कड़ी में एससी, एसटी और अल्पसंख्यक संगठन द्वारा संविधान दिवस आंबेडकर पार्क में मनाया गया. जिसमें प्रमुख रूप से छत्तीसगढ़ गोंडवाना गोंड महासभा के संयुक्त सचिव गजराजसिंह टेकाम सहित संगठन पदाधिकारी उपस्थित थे.  अखिल भारतीय आदिवासी विकास परिषद अध्यक्ष इंजी. भुवनसिंह कोर्राम ने बताया कि आज संविधान निर्माण दिवस एससी, एसटी एवं अल्पसंख्यक संगठन द्वारा मिलकर मनाया जा रहा है. आजादी के इतने साल बाद आज भी कमजोर वर्ग को उनका संवैधानिक अधिकार नहीं मिल रहा है. जिसे देखते हुए घर-घर तक संविधान पहुंचे और संविधान के प्रति आस्था और जनजागरूकता बढ़े, इसी मंशा से आयोजन किया गया है. जिसमें सभी संगठनो के प्रमुख उपस्थित है.


Web Title : SC, ST AND MINORITY ORGANISATIONS CELEBRATE CONSTITUTION DAY