सिंधु सेना ने सिंधी परिवारों के लिए किया फिल्म का प्रसारण, सिंधी भाषा के माध्यम से परिवारों को संदेशात्मक फिल्म दिखा रही सिंधु सेना-सुमित मंगलानी

बालाघाट. प्रतिवर्षानुसार इस वर्ष भी सिंधी भाषा पर आधारित फिल्म का नगर के मयूर टॉकीज में प्रसारण किया गया. सिंधु सेना के इस आयोजन में नगर सहित आसपास के सिंधी परिवारों ने पारिवारिक माहौल में सिंधी भाषा पर आधारित फिल्म कर्ज का आनंद उठाया.  सिंधु सेना से जुड़े युवा सुुमित मंगलानी ने बताया कि विगत 10 वर्षो से सिंधु सेना, युवा पीढ़ी को सिंधी भाषा को लेकर प्रेरित और परिवारों में संदेश देने वाली फिल्म को होली के शुभ अवसर पर प्रसारित करवाता है. ताकि पूरा सिंधी समाज, परिवार के साथ बैठकर, पर्व और फिल्म का आनंद उठा सके. उन्होंने बताया कि सिंधु सेना, यह पूरा आयोजन अपने वरिष्ठों के निर्देशन और मार्गदर्शन में करती है. तीन घंटे की सिंधी भाषा की फिल्म कर्ज का नगर के मयूर टॉकीज में प्रसारण किया गया. उन्होंने बताया कि सायंकाल 06 से 09 बजे तक आयोजित फिल्म कर्ज में एक परिवार का मुखिया, किस तरह परिवार के बच्चों के लिए कर्ज लेकर उनकी जरूरतो को पूरा करता है जिसे बच्चे नहीं समझते है, आज की ऐसी परिस्थिति पर आधारित, इस ज्ञानवर्द्धक फिल्म का प्रसारण किया गया था. जिसमें समाज के बुजुर्गो, पुरूषों, महिलाओं, युवाओं और बच्चांे ने इसका आनंद उठाया.

Web Title : SINDHU SENA BROADCASTS FILM FOR SINDHI FAMILIES, SHOWING MESSAGE FILM TO FAMILIES THROUGH SINDHI LANGUAGE SINDHU SENA SUMIT MANGLANI