पदमावती कॉलोनी में निकला नाग सांप, एक घंटे तक फन फैलाये रहे सर्पराज, वनविभाग ने पकड़कर जंगल में छोड़ा

बालाघाट. नगरीय क्षेत्र के वार्ड क्रमांक 4 पदमावती कॉलोनी में खाली मैदान में सर्पराज नाग को देखकर लोगों के होश फाख्ता हो गये. रहवासी श्रीमती सविता राणा ने बताया कि सायंकाल लगभग 5. 30 बजे से 6 बजे के आसपास सर्पराज नाग, फन फैलाये हुए थे, जिसे देखकर लोग डर गये है. जिसके बाद वहां देखने वालों की भीड़ जमा हो गई. इस दौरान सर्पराज नाग, अपने फन से चारों ओर अपनी नजरे दौड़ाते दिखाई दिया. इस दौरान लोगों ने दूर से ही उन्हें प्रणाम किया. जिसके बाद इसकी जानकारी कॉलोनी में निवासरत वनकर्मी संदीप गुप्ता को दी. जिन्होंने खाली मैदान में नाग सांप को फन फैलाये देखने के बाद इसकी सूचना तत्काल सांप पकड़ने वाले विभागीय कर्मियो को दी. जहां से पहुंचे वनकर्मियों ने सुरक्षा और ऐतिहात के साथ सांप को पकड़कर पेटी में बंद किया और उसे सुरक्षित जंगल में ले जाकर छोड़ दिया. लगभग एक से डेढ़ घंटे तक कॉलोनी में नाग सांप को देखे जाने के बाद लोगो में डर का माहौल रहा.  


Web Title : SNAKE SNAKE CAME OUT IN PADMAVATI COLONY, SNAKERAJ SPREAD THE FAN FOR AN HOUR, CAUGHT BY THE FOREST DEPARTMENT AND RELEASED IT IN THE FOREST