शेयर मार्केट में घाटे से उबरने छात्र बना चोर, मोबाईल शॉप से चोरी में आरोपी युवक गिरफ्तार

बालाघाट. पढ़ते-पढ़ते शेयर मार्केट से रूपए कमाने का लोभ युवा छात्र को ऐसा लगा कि वह शेयर मार्केट में रूपए लगाने घर से रूपए चुराने लगा, लेकिन शेयर मार्केट में घाटा होने से युवक आशीष ने, घाटे से उबरने, चोरी की वारदात को अंजाम दिया, लेकिन वह पुलिस के हत्थे चढ गया.  रूपझर थाना के उकवा चौकी अंतर्गत मोबाईल शॉप के मालिक जय पटले ने पुलिस में शिकायत की थी कि 25 जुलाई की सुबह, दुकान खोलने के बाद पता चला कि दुकान में चोरी हो गई है. अज्ञात चोर दुकान की पीछे की दीवार तोड़कर, दुकान में रखे पचास हजार रूपए कीमत के मोबाईल चोरी कर ले गया है. जिस शिकायत को गंभीरता से लेते हुए रूपझर थाना में अपराध पंजीबद्व किया गया. जिसमें जांच के बाद रूपझर और उकवा पुलिस ने वरिष्ठ अधिकारियों के मार्गदर्शन में घटना के 24 घंटे के भीतर ही मोबाईल चोर मलाजखंड थाना अंतर्गत पाथरी चौकी के अडोरी निवासी 20 वर्षीय आशीष पिता तिहारूलाल धुर्वे को गिरफ्तार कर उसके पास से चोरी किए गए पचास हजार रूपए कीमत के तीन मोबाईल, घटना में प्रयुक्त वाहन, दीवार तोड़ने उपयोग किए गए कुदाल को बरामद किया है. पुलिस ने आरोपी युवक को न्यायालय में पेश किया. जहां से उसे जेल भिजवा दिया गया है. मोबाईल दुकान में चोरी के आरोपी को गिरफ्तार करने में सउनि. जयदयाल पटले, प्रआर. तिलक सोनेकर, सतरंजन साकरे, आरक्षक दीपक शर्मा, प्रमोद सेवतिया, सूरज द्विवेदी, उमेश मालवीय, जितेन्द्र ब्रम्हें और भूपेन्द मरावी की भूमिका रही.  


Web Title : STUDENT BECOMES THIEF TO RECOVER FROM LOSS IN STOCK MARKET, YOUTH ACCUSED OF STEALING FROM MOBILE SHOP ARRESTED