सहकारी समिति सहायक प्रबंधक घर चोरी, नगदी, जेवरात चुरा ले गये चोर

बालाघाट. जिले में चोरी की वारदात पर पुलिस अंकुश नहीं लगा पा रही है. जिसके चलते पुलिस की निष्क्रियता के चलते चोर सक्रिय होकर चोरी की घटना को अंजाम देने में लगे हैं. जहां बीती रात मुख्यालय में बिजली उपभोक्ता सेवा केन्द्र में चोरी की वारदात को अंजाम देकर चोरो ने लाखों रूपये की चोरी कर ली है, वहीं उकवा सहकारी समिति के सहायक प्रबंधक के सूने मकान से चोरो ने लाखों रूपये की चोरी को अंजाम दिया हैं. अज्ञात चोर, सूने घर से लाखों रूपये के जेवरात सहित नगद रूपये लेकर फरार हो गये है. एक जानकारी के अनुसार लगभग 2 लाख 95 हजार रूपये से अधिक की चोरी की बात कही जा रही है.

बताया जाता है कि उकवा चौकी अंतर्गत दुग्गलटोला निवासी रामदयाल जैतवार, उकवा सहकारी समिति में सहायक प्रबंधक के पद पर कार्यरत है. जो पत्नी का ईलाज कराने जिले से बाहर थे और इस दौान उनके घर में ताला लटका था.   जो घर लौटे तो देखा कि उनके घर का ताला टूटा था और घर के अंदर सामान बिखरा था. घर के अंदर आलमारी से चोर नगद रूपये सहित सोने-चांदी के जेवरात पर हाथ साफ कर उसे लेकर फरार हो गये थे. जिसकी सूचना सहायक प्रबंधक जैतवार ने पुलिस में की हैं. जिस पर पुलिस ने अज्ञात चोरो के खिलाफ मामला दर्ज कर विवेचना में लिया है.


Web Title : THIEVES ROBBED JEWELER AND CASH FROM THE HOUSE OF ASSISTANT MANAGER OF THE COOPERATIVE SOCIETY.