काली पुतली चौक हनुमान मंदिर से 14 को निकलेगी तिरंगा प्रेरणा रैली, राष्ट्रीय विचार मंच की अगुवाही में होगा आयोजन

बालाघाट. सामाजिक संस्था, राष्ट्रीय विचार मंच द्वारा आगामी 14 अगस्त को निकाली जाने वाली प्रेरणा तिरंगा रैली को लेकर सभी सामाजिक संगठनों, शैक्षणिक संगठनांे और समाजसेवा से जुड़े संगठनों के प्रतिनिधियो की बैठक शीतल पैलेस मंे आयोजित की गई. जिसमें सर्वसम्मति से यह तय किया गया कि हर घर तिरंगा अभियान के साथ राष्ट्रीय विचार मंच तिरंगा प्रेरणा रैली निकालेगा. जिसमें राष्ट्रप्रेम का भाव और देशभक्ति शहीदों की झांकियों का समागम होगा.

निजी हॉटल मंे आयोजित इस बैठक में नपा पूर्व अध्यक्ष रमेश रंगलानी, आरएसएस संघचालक वैभव कश्यप, महेश खजांची, श्रीमती लता ऐलकर, श्रीमती रेखा बिसेन, अभय सेठिया, पूरनसिंह भाटिया, युनुस पप्पा खान, सुरेश बाघरेचा, अमर मंगलानी, श्रीमती भारती पारधी, श्रीमती आशा बिसेन सहित अन्य सामाजिक, शैक्षणिक एवं विभिन्न संगठनो के प्रतिनिधि उपस्थित थे.

जहां वक्ताओं ने तिरंगा प्रेरणा रैली को लेकर अपने-अपने विचार रखे. राष्ट्रीय विचार मंच पदाधिकारी श्रीमती लता ऐलकर ने बताया कि सामाजिक संस्था, राष्ट्रीय विचार मंच द्वारा आगामी 14 अगस्त को नगर में तिरंगा प्रेरणा रैली निकाली जायेगी. जिसमें सभी संस्थाओं को आमंत्रित किया गया है. जिसमें खुले मन से राष्ट्र के लिए एकता के भाव के साथ तन, मन से शामिल होंगे. उन्होंने बताया कि तिरंगा प्रेरणा रैली में सरस्वती शिशु मंदिर द्वारा चंद्रशेखर आजाद और विवेक ज्योति स्कूल द्वारा सुखदेव, राजगुरू एवं भगतसिंह के दृश्य को प्रदर्शित करती झांकियों के अलावा अन्य झांकियां होगी. जिसमें बैंड के साथ ही डीजे की धुनों पर देशभक्ति गीतों का तराना गुंजेगा. इस दौरान रास्ते में पड़ने वाले सभी महापुरूषो की प्रतिमा के समक्ष एक दीप प्रज्जलवित किया जायेगा.  

श्रीमती लता एलकर ने बताया कि रैली से पूर्व नगर के सभी चौक, चौराहों पर स्थित महापुरूषांे की प्रतिमा पर माल्यार्पण किया जायेगा. जिसके बाद नगर के काली पुतली चौक स्थित हनुमान मंदिर से तिरंगा प्रेरणा रैली निकाली जायेगी. जो मेनरोड से होते हुए हनुमान चौक पहुंचेगी. जहां इसका समापन संक्षिप्त मंचीय कार्यक्रम से किया जायेगा.


Web Title : TIRANGA PRERNA RALLY TO BE HELD FROM KALI PUTLI CHOWK HANUMAN TEMPLE ON 14TH, WILL BE ORGANIZED UNDER THE LEADERSHIP OF RASHTRIYA VICHAR MANCH