आदिवासी गोवारी समाज 4 को करेगा कलेक्टर का घेराव और 5 को मुख्यमंत्री को दिखायेगा काले झंडे, आदिवासी गोवारी समाज को अनुसूचित जनजाति का प्रमाण पत्र देने की मांग

बालाघाट. ओबीसी से आदिवासी गोवारी समाज को विलोपित किये जाने की अनुसंधान रिपोर्ट के बावजूद सरकार अब तक आदिवासी गोवारी समाज को उनका मौलिक अनुसूचित जनजाति का हक, अब तक नहीं दे सकी है. भले ही सरकार विधानसभा में यह कह चुकी है कि यह प्रभावशील है, लेकिन इसका जमीनी क्रियान्वयन नहीं हो रहा है. जिससे आदिवासी गोवारी समाज में उसका हक नहीं मिलने पर आक्रोश बढ़ गया है और यह आक्रोश अब सड़क पर उतरकर जंगी प्रदर्शन में करवट लेते दिखाई दे रहा है. जहां गत दिनों प्रदेश और जिले के आदिवासी गोवारी समाज की बैठक मुख्यालय में आयोजित की गई. वहीं 21 अगस्त को आदिवासी गोवारी समाज प्रदेश अध्यक्ष महेश सहारे और जिलाध्यक्ष कन्हैया राऊत ने प्रेस के सामने आदिवासी गोवारी समाज के मौलिक अधिकार, अनुसूचित जनजाति का प्रमाण पत्र, शासन के निर्देश के बावजूद जिला प्रशासन द्वारा प्रदाय नहीं किये जाने पर तीखी प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए आगामी 4 सितंबर को मुख्यालय मंे समाज के हजारों लोगों की उपस्थिति में कलेक्टेªट कार्यालय का घेराव और अनिश्चितकालीन हड़ताल करने तथा 5 सितंबर को शिक्षक दिवस पर बालाघाट पहुंच रहे प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराजसिंह चौहान को काले झंडे दिखाये जाने का ऐलान किया है.  

21 अगस्त को आदिवासी गोवारी समाज की प्रेसवार्ता मुख्यालय के बस स्टैंड स्थित धर्मशाला में आयोजित की गई थी. इस दौरान पूर्व प्रदेश अध्यक्ष अरूण मंडलवार, प्रदेश कोषाध्यक्ष रामेश्वर सोनवाने, सचिव परमानंद नागोसे, कोषाध्यक्ष अशोक वाघाड़े, संतोष कोरडे, राजेश कारसर्पे, रमेश राऊत, तिलक कुशराम, उदेलाल कुशराम, हीरालाल सहारे उपस्थित थे.  प्रेसवार्ता में प्रदेश अध्यक्ष महेश सहारे ने कहा कि सरकार को आदिवासी गोवारी समाज को ओबीसी से विलोपित किये जाने की अनुसंधान रिपोर्ट दिये जाने के बावजूद सरकार गंभीर नहीं है. सरकार कहती है कि हमने आदेश कर दिया है, लेकिन जिला प्रशासन आदिवासी गोवारी समाज को अनुसूचित जनजाति का प्रमाण पत्र नहीं दे रही है, हमारे जाति प्रमाण पत्र के आवेदन को लौटा दिया जाता है. जिससे समाज के लोगो में खासा आक्रोश है और इसी आक्रोश को लेकर आगामी 4 सितंबर को कलेक्ट्रेट कार्यालय के घेराव के बाद अनिश्चितकालीन हड़ताल किये जाने का निर्णय लिया गया है. यही नहीं बल्कि 5 सितंबर को मुख्यमंत्री शिवराजसिंह चौहान के आगमन पर हम उन्हें काले झंडे दिखायेंगे. जिलाध्यक्ष कन्हैया राउत ने कहा कि अनुसूचित जनजाति का प्रमाण पत्र हमारा मौलिक का है, जिसे हम सरकार से लेकर रहेंगे. उन्होंने आगामी 4 सितंबर को आदिवासी गोवारी समाज के जंगी आंदोलन में जिले के सभी सामाजिक लोगों से अधिकाधिक संख्या में उपस्थिति की अपील की है.


Web Title : TRIBAL GOWARI SAMAJ TO GHERAO COLLECTOR ON 4TH AND SHOW BLACK FLAGS TO CM ON 5TH, DEMAND TO GIVE SCHEDULED TRIBE CERTIFICATE TO TRIBAL GOWARI SOCIETY