सड़क हादसे में दो की मौत, दो घायल

बालाघाट. ग्रामीण थाना अंतर्गत लालबर्रा-समनापुर मार्ग पर बम्हनी पोटियापाट पुलिया के पास ट्रक और ट्रेक्टर की टक्कर की चपेट में आये मोटर सायकिल सवार दो लोगों की मौत हो गई. जबकि ट्रक का चालक और मोटर सायकिल सवार एक घायल है. जिन्हें जिला चिकित्सालय में भर्ती कराया गया है.

मिली जानकारी अनुसार धान से भरा ट्रक एमपी 50 जी 1799 की ओर आ रहा था. जबकि रेत खाली कर सामने से एक ट्रेक्टर आ रहा था. इस दौरान ही ट्रक और टेªक्टर की टक्कर होने से ट्रेक्टर की ट्राली, ट्रेक्टर से अलग हो गई. जिसके बाद ट्रेक्टर चालक ट्रेक्टर लेकर फरार हो गया. इसी दौरान लालबर्रा की ओर से एक मोटर सायकिल में ओरमा जा रहे तीन लोग ट्रक की चपेट में आ गये. जिसके बाद ट्रक भी अनियंत्रित होकर पलट गया. जिसमें मोटर सायकिल सवार नवेगांव थाना अंतर्गत लगभग 35 वर्षीय रवि पिता लखनलाल राहंगडाले और लालबर्रा खिर्री निवासी 65 वर्षीय धनीराम पिता लखनलाल राहंगडाले की घटनास्थल पर ही मौत हो गई. जबकि मोटर सायकिल में साथ बैठा लालबर्रा बोरीटोला निवासी 35 वर्षीय सुरेन्द्र पिता नागोजी बोपचे और ट्रक चालक रजेगांव निवासी 36 वर्षीय सलाम पिता वजीर खान गंभीर रूप से घायल हो गया. जिन्हें लालबर्रा अस्पताल से रिफर पर जिला चिकित्सालय में भर्ती कराया गया है. घटना के बाद वहां लोगों की भीड़ जमा हो गई. घटना के बाद सूचना पर पहले लालबर्रा पुलिस और उसके बाद नवेगांव पुलिस भी पहुंची. जहां नवेगांव पुलिस ने मृतकों के शव बरामद कर पंचनामा कार्यवाही उपरांत पीएम करवाकर शव परिजनों को सौंप दिया है. बताया जाता है कि घायलों की हालत भी चिंताजनक है. मामले में नवेगांव पुलिस ने मर्ग कायम कर विवेचना में लिया है.  


Web Title : TWO KILLED, TWO INJURED IN ROAD ACCIDENT