वंदे मातरम राष्ट्र जागरण अभियान समिति करेगी भारत माता पूजन, 75 किमी तिरंगा यात्रा एवं अखिल भारतीय कवि सम्मेलन का होगा आयोजन

बालाघाट. स्वतंत्रता के अमृत महोत्सव वर्ष के अंतर्गत वंदे मातरम राष्ट्र जागरण समिति के तत्वावधान में आगामी 3 अगस्त से 14 अगस्त तक विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन किया जा रहा है. जिसके तहत नगर के प्रमुख स्थलों पर भारत माता का पूजन एवं आरती का कार्यक्रम किया जायेगा.  

जिसको लेकर आयोजित प्रेसवार्ता में आयोजन प्रभारी गजेंद्र भारद्वाज ने बताया कि आगामी 3 अगस्त, 4 अगस्त, 5 अगस्त, 6 अगस्त, 7 अगस्त, 10 अगस्त एवं 13 अगस्त को सायंकाल 5 बजे से नगर के प्रमुख स्थलों क्रमशः शिव मंदिर बूढ़ी, सुभाष चौक सहस्त्रबाहु चौक मोतीनगर, हनुमान चौक, काली पुतली चौक, बिंदेश्वरी मंदिर भटेरा एवं शास्त्री चौक बैहर रोड में सायंकाल 5 से भारत माता का पूजन कार्यक्रम रखा गया है. इसी कड़ी में 8 अगस्त को जयस्तंभ चौक से आजादी के अमृत महोत्सव को अविस्मरणीय बनाने समिति के तत्वावधान में जय स्तंभ चौक से तिरंगा यात्रा निकाली जायेगी.  

यह यात्रा 75 किमी दूरी तय कर लांजी में संपन्न होगी, जिसमें 75 तिरंगा ध्वज लेकर युवाओं शामिल होंगे. इसी श्रंृखला में आगामी 13 अगस्त को स्थानीय जटाशंकर त्रिवेदी शासकीय स्नाकोत्तर महाविद्यालय में दोपहर 12 बजे से एक व्याख्यान माला का आयोजन किया गया है, तत्पश्चात वहीं से शाम 3 बजे एक बाइक रैली निकाली जायेगी. जिसका समापन शास्त्री चौक बैहर रोड पर भारत माता के पूजन के साथ संपन्न होगा.

आजादी के अमृत महोत्सव के अंतर्गत 14 अगस्त को शाम 7 बजे से स्थानीय इतवारी गंज में नवनिर्मित कृषि मंडी के सभागार में ‘‘ऐ वतन तेरे लिए.. . अखिल भारतीय कवि सम्मेलन का आयोजन किया गया है. जिसमें राष्ट्रवादी कवि गौरव चौहान (लपेटे में नेताजी फेम), अपूर्वा चतुर्वेदी, गिरेंद्र सिंह भदौरिया प्राण, अमित आकाश तथा नगर के ओजस्वी कवि राजेंद्र शुक्ल सहज अपनी राष्ट्रवादी कविताओं का पाठ करेंगे.   प्रेसवार्ता में राजेंद्र शुक्ल सहज, गौरव श्रीवास्तव, जिला महामंत्री युवा मोर्चा, वेटनरी उपसंचालक डॉ. घनश्याम परते, नगर युवा मोर्चा अध्यक्ष जैनेंद्र कटरे, अशोक सागर मिश्र, अमर सिंह ठाकुर, अखिलेश चौरे अक्की उपस्थित थे.


Web Title : VANDE MATARAM RASHTRA JAGRAN ABHIYAN SAMITI TO ORGANISE BHARAT MATA PUJAN, 75 KM TIRANGA YATRA AND ALL INDIA KAVI SAMMELAN