नवरात्र पर्व में मंडला और कटंगी में हुए मामलों में कड़ी कार्रवाई की मांग, विश्व हिंदू परिषद, बजरंग दल ने पुलिस महानिरीक्षक को सौंपा ज्ञापन

बालाघाट. नवरात्र पर्व के दौरान मंडला और बालाघाट के कटंगी में हुए मामलों में कड़ी कार्रवाई की मांग को लेकर विश्व हिंदू परिषद, बजरंग दल के पदाधिकारियों ने पुलिस महानिरीक्षक वेंकेंटाश्वर राव को ज्ञापन सौंपा है. इस दौरान आईजी ने बताया कि मंडला और कटंगी के मामलों में आरोपियों के खिलाफ अपराध दर्ज कर लिया गया है, और मामले की जांच की जा रही हैं. उन्होंने इस मामले में कड़ी से कड़ी कार्रवाई करने का आश्वासन पदाधिकारियों को दिया हैं.

अश्लील टिप्पणी कर धार्मिक भावनाओं को किया आहत 

ज्ञापन सौंपने पहुंचे विश्व हिंदू परिषद के जिलाध्यक्ष हीरासिंह भाटिया, जिलामंत्री चंदर दमाहे ने बताया कि मंडला टिकरिया निवासी राजकुमार धुर्वे, डिंडौरी निवासी  सोमा पिता फग्गु धुर्वे, संदीप कुमार टेकाम, अरविंद शाह, अशोक हरसी ने नवरात्र पर्व के दौरान मां दुर्गा एवं हिंदु देवी देवतााओं पर अश्लील टिप्पणी कर व सूचना प्रोद्योगिकी के माध्यम से धार्मिक भावनाओं का आहत करने का काम किया हैं. उन्होंने बताया कि अनावेदक राजकुमार धुर्वे के द्वारा फेसबुक के माध्यम से हिंदु देवी-देवताओ के उपर अश्लील टिप्पीया करते हुआ पोस्ट जारी किया गया है जो कि हिंदु धर्म को मानने वाले के विरुद्ध अत्यंत क्षोभकारी व अपमानजनक है. जिससे हिंदु धर्म के अनुयायियों की धार्मिक आस्थाए आहत हुई है. उन्होंने बताया कि इसी प्रकार अनावेदक सोमा धुर्वे के द्वारा भी फेसबुक सोशल मीडिया के माध्यम से हिन्दुओं की आराध्य मां दुर्गा के प्रति अत्यंत अश्लील टिप्पणी की गई है तथा सोशल मीडिया पर उक्त टिप्पणी को प्रसारित एवं प्रचारित भी किया गया हैं. अनावेदक संदीप कुमार के द्वारा भी फेसबुक सोशल मीडिया के माध्यम से मां दुर्गा के विरुद्ध अश्लील टिप्पणी करते हुए पोस्ट जारी की गई है जो अत्यंत ही गलत हैं.

कमेंट कर किया अपमान

पदाधिकारियों ने बताया कि तीन अनावेदकों की जा की गई पोस्ट पर अनावेदक अरविंद शाह के द्वारा कमेंट करते हुए और अनावेदक अशोक के द्वारा भी कमेंट किया गया है. उन्होंने बताया कि अनावेदकगणों द्वारा कारित कृत्य संज्ञेय

अपराध की श्रेणी में आते है तथा अजमानतीय स्वरुप के है. उन्होंने बताया कि कुछ इस तरह का अपराध कटंगी के तुमड़ी में भी कारित किया गया है. इस कारण से विश्व हिंदु परिषद, बजरंग दल मांग करता है इन आरोपियों के खिलाफ कड़ी से कड़ी कार्रवाई की जाए जिससे कि ऐसे अपराधिक पृवत्ति के लोग इस तरह के अपराध न कर पाए. इस दौरान कोषाध्यक्ष विमल गुप्ता, संजय ऐडे, रामेश्वर राणा, युवराज बिसेन, दिशांत बिसेन, छत्रपाल पारधी, निलेश चौधरी, बादल सांभूलकर, पराग पारधी, अमित पांडे, बॉबी मिश्रा समेत अन्य पदाधिकारी और कार्यकर्ता मौजूद थे.


Web Title : VISHWA HINDU PARISHAD, BAJRANG DAL SUBMIT MEMORANDUM TO INSPECTOR GENERAL OF POLICE SEEKING STRICT ACTION IN MANDLA AND KATANGI CASES AT NAVRATRA FESTIVAL