जलसंसाधन विभाग का उपयंत्री आनंद कुमार रिश्वत लेते गिरफ्तार, लोकायुक्त पुलिस ने घर में नगद रकम के साथ चेक लेते रंगेहाथ पकड़ा

बालाघाट. जबलपुर लोकायुक्त पुलिस ने जिले के कटंगी में पुराने बिल के फायनल भुगतान के ऐवज में 30 हजार रूपये की रिश्वत लेते हुए जलसंसाधन विभाग के उपयंत्री आनंद कुमार को रंगेहाथ गिरफ्तार किया है. लोकायुक्त उपपुलिस अधीक्षक जे. पी. वर्मा के नेतृत्व में लोकायुक्त पुलिस टीम ने आरोपी उपयंत्री को उसके घर में ठेकेदार से रिश्वत लेते हुए पकड़ा. खास बात यह है कि पहली बार रिश्वत की रकम के रूप में चेक भी बरामद किया गया है.

जबलपुर लोकायुक्त पुलिस ने आज 3 जून की दोपहर लगभग 1. 30 बजे जलसंसाधन विभाग के संभाग क्रमांक 1 कटंगी में पदस्थ उपयंत्री आनंद कुमार शिवा को 30 हजार रूपये की रिश्वत लेते हुए रंगेहाथ गिरफ्तार किया है.  

बताया जाता है कि उपयंत्री आनंद कुमार शिवा ने वारासिवनी अंतर्गत खंडवा निवासी मुरलीधर बारेकर से लगभग ढाई लाख के पुराने बिल निकालने के नाम पर 30 हजार रूपये की रिश्वत मांगी थी. जिसकी शिकायत मुरलीधर ने जबलपुर लोकायुक्त पुलिस को की थी. जिसमें लोकायुक्त पुलिस ने पूरी जांच के बाद आज शिकायतकर्ता मुरलीधर को रिश्वत की रकम लेकर उपयंत्री के घर भिजवाया. जहां जैसे ही उपयंत्री आनंद कुमार शिवा ने रिश्वत के रूप में 20 हजार रूपये नगद और 10 हजार रूपये का चेक लिया. वैसे ही लोकायुक्त पुलिस उपपुलिस अधीक्षक जे. पी. वर्मा के नेतृत्व में पहुंची लोकायुक्त पुलिस की टीम ने उपयंत्री को रिश्वत की रकम के साथ धर दबोचा.  

लोकायुक्त पुलिस द्वारा अब तक रिश्वतखोर लोगों को पकड़े जाने के मामले में यह पहला ऐसा अनूठा मामला है, जब लोकायुक्त पुलिस ने रिश्वत की नगद रकम के साथ ही दिये गये चेक को भी बरामद किया है. इस मामले में लोकायुक्त पुलिस ने रिश्वतखोर उपयंत्री आनदं कुमार शिवा के खिलाफ भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम की धाराओं के तहत अपराध दर्ज कर जांच में लिया है.  

जलसंसाधन विभाग के उपयंत्री आनंद कुमार शिवा को रंगेहाथ रिश्वत की रकम के साथ गिरफ्तार करने में लोकायुक्त उप पुलिस अधीक्षक जे. पी. वर्मा, निरीक्षक कमल सिंह उईके, आरक्षक जुबैद खान, दिनेश दुबे, शरद पाठक और राकेश विश्वकर्मा की भूमिका सराहनीय रही.


Web Title : WATER RESOURCES DEPARTMENT DEPUTY MINISTER ANAND KUMAR TAKES BRIBE, LOKAYUKTA POLICE TAKE CHEQUE WITH CASH IN HOUSE