सड़क हादसे में तीन घायल, मासुम बच्चे की मौत

बालाघाट. आज दोपहर पायली गेट पर बुलेरो वाहन ने मोटर सायकिल को टक्कर मार दी. जिससे मोटर सायकिल चालक सहित साथ वाहन में बैठी दो महिला घायल हो गई. जबकि मोटर सायकिल में सामने बैठे दो वर्षीय मासुम बच्चे की मौत हो गई. घटना की जानकारी के बाद सभी घायलों को जिला चिकित्सालय लाया गया. जहां उनका ईलाज चल रहा है.  

बताया जाता है कि हट्टा थाना अंतर्गत तिवड़ीकला निवासी 25 वर्षीय सुरेन्द्र पिता बालचंद ठाकरे, पायली से बहन 30 वर्षीय राजेश पति गेंदलाल खैरवार, उसकी सास 60 वर्षीय सीताबाई पति भादुलाल खैरवार, 2 वर्षीय भांजा दिव्यांश पिता गेंदलाल खैरवार और भांजी को लेकर अपने गांव तिवड़ीकला जा रहा था. वह पायली गेट से निकलकर आगे बढ़ा ही था कि सड़क पर गांगुलपारा की ओर से आ रहे बुलेरो वाहन क्रमांक सीजी 19 सी 2139 के चालक ने मोटर सायकिल को टक्कर मार दी. जिससे चालक सहित साथ बैठी महिलायें और बच्ची छिटकर दूर जा गिरे किन्तु बुलेरो वाहन के साथ मोटर सायकिल में सामने बैठा वाहन के साथ कुछ दूरी तक घसीटता हुआ गया. जिससे उसके सिर और पसली टूट जाने से उसकी मौत हो गई.

घटना के बाद भरवेली पुलिस ने वाहन को बरामद कर लिया है. सभी घायलों को जिला चिकित्सालय लाया गया. जहां चिकित्सक ने 2 वर्षीय, मासुम दिव्यांश को मृत घोषित कर दिया. जिसके बाद अस्पताल चौकी पुलिस ने बालक का शव बरामद कर पंचनामा कार्यवाही के बाद शव का पीएम कराकर शव परिजनों को सौंप दिया है. घटना की जानकारी के बाद क्षेत्रीय जनपद सदस्य भुरू पटेल अपने साथी के साथ अस्पताल पहुंचे और घायलों से मुलाकात की. इस दौरान वह मृतक बच्चे के पीएम तक पूरे समय परिवार के साथ अस्पताल में मौजूद रहे. जिन्होंने घटना पर गहरा दुःख जाहिर करते हुए कहा कि घटना अत्यंत ही दुःखदायी है, परिवार का इकलौते बेटे, की इस हादसे में मौत हो गई. जिससे परिवार पर दुःख का वज्रपात हुआ है. परिवार को भगवान शक्ति दे और मृतक दिव्यांश को शांति प्रदान करें.


Web Title : THREE INJURED, MASUM CHILD KILLED IN ROAD ACCIDENT