हम होंगे कामयाब पखवाड़े का समापन, उत्कृष्ट योगदान देने वाले नागरिक हुए सम्मानित

बालाघाट. शासन के निर्देशानुसार 25 नवंबर से जिले में हम होंगे कामयाब की गतिविधियां निरंतर क्रियान्वित की गई. जिसका समापन कार्यक्रम मंगलवार को कलेक्ट्रेठ कार्यालय के सभाकक्ष क्र. 205 में आयोजित किया गया. कलेक्टर मृणाल मीना एवं जिला कार्यक्रम अधिकारी दीपमाला मंगोदिया के मार्गदर्शन में निरंतर क्रियांवित इस पखवाड़े के समापन में बतौर अतिथि नपा अध्यक्ष भारती ठाकुर, सभापति योगिता बोपचे योजना शाखा, अनुविभागीय अधिकारी राजस्व गोपाल सोनी के उपस्थित थे. समापन कार्यक्रम साइबर अपराध और उससे बचाव को लेकर जागरूक किया गया. साथ ही साइबर हेल्पलाइन नंबर 1930 की जानकारी भी साझा की गई. वन स्टॉप सेंटर प्रशासक सुश्री रचना चौधरी द्वारा पीपीटी प्रजेंटेशन के माध्यम से जिले में हम होंगे कामयाब में की गई अंतर विभागीय गतिविधियों को उपस्थित अतिथियो के समक्ष रखा गया.

समापन कार्यक्रम के दौरान उपस्थित अतिथियों द्वारा हम होंगे कामयाब पखवाडे को सफल बनाने एवं जेंडर आधारित हिंसा, लैगिंक समानता में उत्कृष्ट कार्य करने वालों को विशेष रूप से सम्मानित किया गया. जिसमें 18 आंगनबाडी कार्यकर्ता, पुलिस विभाग से 2 महिला आरक्षक, जिला विधिक सेवा प्राधिकरण से 4 पैरालिगल वालेंटियर्स, गैर सरकारी संगठन गुड शैपर्ड सोसाइटी, खुशबू वेलफेयर सोसाइटी, रक्षिका शौर्य शक्ति फाउंडेशन, आवास संस्था, जन सेवा जन सुरक्षा बालाघाट, डीईआईसी बालाघाट से रोशनी टेंभरे, पेनल अधिवक्ता सुश्री संगीता बिसेन, कमला नेहरू कॉलेज से डॉ. निधि ठाकुर, खेल विभाग से कराटे कोच सचिन्द्र कृष्णशनन कुटटी को सम्मानित किया गया.


Web Title : WE WILL CONCLUDE A SUCCESSFUL FORTNIGHT, CITIZENS HONORED FOR OUTSTANDING CONTRIBUTION