वन्यप्राणी बाघ ने किया गाय का शिकार, गांव में दहशत का माहौल

कटंगी. वन विकास निगम लामटा प्रोजेक्ट के अंतर्गत आने वाले परसवाड़ाघाट के जंगल में कक्ष क्रंमाक 552 में हिंसक वन्यप्राणी बाघ ने पालतु मवेशी गाय का शिकार किया है. इस हादसे के बाद गांव में दहशत का माहौल है. मिली जानकारी अनुसार परसवाड़ाघाट निवासी योगेश बोपचे की गाय मंगलवार की दोपहर जंगल में चरने के लिए गई थी, शाम को नहीं लौटी तो तलाश शुरू की गई है. जिसके बाद बुधवार को गाय जंगल में मृत अवस्था में मिली. जिसका वन्यप्राणी बाघ ने शिकार किया था. पशु मालिक ने वन विभाग को घटना की सूचना देकर मुआवजा प्रदान करने की मांग की है. इस घटना के बाद गांव में पशुपालक काफी डरे हुए है कोई भी पशुपालक जंगल की तरफ अपने पशुओं को चराने के लिए नहीं लेकर जा रहा है.

विदित हो कि वन विकास निगम के जंगल से लगे वन परिक्षेत्र खैरलांजी के खड़गपुर के जंगल के आस-पास बीते दिनों वन्यप्राणी बाघ की चहल-कदमी हो रही थी, जिससे ऐसा अनुमान लगाया जा रहा है कि यही बाघ जंगल के रास्ते परसवाड़ाघाट निगम के जंगल में आ चुका है. वहीं गाय के हमले की घटना के बाद परसवाड़ाघाट में दहशत का माहौल है. ग्रामीण इतने डर चुके है कि बुधवार को उन्होनें अपने मवेशियों को जंगल की तरफ चराने के लिए नहीं गये. जंगल में बाघ की धमक से जंगल में चरने के लिए जाने वाले अन्य मवेशियों के शिकार का खतरा मंडरा रहा है. वहीं इन मवेशियों को चराने के लिए जाने वाले चरवाहे के साथ भी घटना घटित हो सकती है. हालांकि अब तक बाघ ने किसी इंसान पर हमला नहीं किया है किन्तु जिस तरह से मवेशी का शिकार हुआ है उससे इंसान पर हमले की आंशका से बिलकुल भी इंकार नहीं किया जा सकता है.


Web Title : WILDLIFE TIGER HUNTS COW, CREATES PANIC IN VILLAGE