विश्वेश्वरैया चौक से डेंजर रोड तक बनेगी 5 मीटर चौड़ी सड़क, सीसी रोड निर्माण के लिए अनापत्ति शीघ्र जारी करें वनविभाग-बिसेन

बालाघाट. पिछड़ा वर्ग कल्याण आयोग के अध्यक्ष एवं विधायक गौरीशंकर बिसेन की अध्यक्षता वाली सरकारी उपक्रमों संबंधी समिति की 08 नवंबर को कलेक्ट्रेट सभाकक्ष में बैठक आयोजित की गई. बैठक में शासकीय उपक्रमों द्वारा बालाघाट जिले में किये जा रहे विकास कार्यों पर चर्चा की गई. बैठक में समिति के सदस्य विधायक कुंवर सिंह कोठारी, अवर सचिव एम. एल. मनवानी, रामरक्षा पटेल, प्रभारी कलेक्टर विवेक कुमार, अपर कलेक्टर शिवगोविंद मरकाम, वन मंडलाधिकारी ग्रजेश वरकड़े, एसडीएम संदीप सिंह, वन विकास निगम लामता, पूर्व क्षेत्र विद्युत वितरण कंपनी लिमिटेड बालाघाट, वेयर हाउस कार्पोरेशन लिमिटेड, औद्योगिक विकास निगम, नागरिक आपूर्ति निगम, मायल एवं एचसीएल के अधिकारी उपस्थित थे.

बैठक में समिति के अध्यक्ष एवं विधायक गौरीशंकर बिसेन ने कहा कि महालेखाकार की आडिट संबंधी कोई आपत्ति बालाघाट जिले से संबंधित नहीं है. औद्योगिक विकास निगम के अधिकारियों से उन्होंने कहा कि खापा में लग रहे एथेनाल प्लांट के रास्ता नहीं है और स्टापडेम नहीं है. अतः इन कार्यों को कराया जाये. बोड़ुन्दाकला में 132 केवी क्षमता का उप केन्द्र बनाने के लिए प्रक्रिया शीघ्र पूरी करने कहा गया. गुडरूघाट में जिन उद्यमियों को एथेनाल प्लांट के लिए जमीन आबंटित की गई है उसकी सूची उपलब्ध कराने कहा गया. वन विकास निगम लामता की प्रबंधक से गया कि वे सागौन पौधरोपण के साथ ही फलों के पौधे भी लगवायें. वानरों द्वारा किसानों की फसलों को नुकसान पहुंचाया जा रहा है. वनों में फलों के पौधे होंगें तो वानर खेतों में नहीं आयेंगें. वेयर हाउस के अधिकारी से कहा गया कि वे गोदाम निर्माण करने वाले हितग्राहियों को अनुदान शीघ्र दिलाने के लिए प्रयास करें. मॉयल के अधिकारी से कहा गया कि वे उनकी खदानों में तकनीकी प्रशिक्षण के लिए आने वाले छात्रों को शीघ्र अनुमति प्रदान करें. वन मंडलाधिकारी से कहा गया कि वे विश्वेश्वरैया चौक से डेंजर रोड तक साढ़े 05 मीटर चौड़ाई की सीमेंट-कांक्रीट रोड निर्माण के लिए अनापत्ति शीघ्र जारी करें. इस सड़क का कार्य डीएमएफ की राशि से कराया जायेगा.


Web Title : 5 METER WIDE ROAD FROM VISVESVARAYA CHOWK TO DANGER ROAD, NO OBJECTION FOR CC ROAD CONSTRUCTION SHOULD BE ISSUED SOON FOREST DEPARTMENT BISEN