एआईएमआईएम ने नपा पीडब्ल्युडी विभाग से की बोदा पालन रोड पर ब्रेकर बनाने की मांग

बालाघाट. नगरीय क्षेत्र के वार्ड क्रमांक 03 बोदा पालन रोड से बेलगाम भागते वाहनांे के कारण खेलने वाले बच्चे और टहलने वाले बुजुर्गो को देखते हुए दो स्पीड ब्रेकर बनाये जाने की मांग की है.  एआईएमआईएम उपाध्यक्ष मो. नवाब शेख ने बताया कि पार्टी पदाधिकारियों के साथ नगरपालिका के लोक निर्माण विभाग में वार्ड क्रमांक 03 के बोदा पालन रोड पर दो स्पीड ब्रेकर बनाने की मांग को लेकर आये है. चूंकि इस मार्ग पर बेलगाम तेज रफ्तार में चौपहिया वाहन गुजरते है, जिससे यहां खेलने वाले बच्चो और टहलने वाले बुजुर्गो के साथ कभी भी हादसा हो सकता है. जिसे देखते हुए यहां दो स्पीड ब्रेकर बना दिये जानते है तो घटना को रोका जा सकता है. यदि समय रहते नगरपालिका के लोकनिर्माण विभाग ने मांग पर ध्यान नहीं दिया तो जिला प्रशासन को ज्ञापन सौंपा जायेगा और संवैधानिक तरीके से आंदोलन का रास्ता अपनाया जायेगा.  

Web Title : AIMIM DEMANDS NAPA PWD DEPARTMENT TO BUILD BREAKER ON BODA PALAN ROAD