बालाघाट टी-20 कप की विजेता बनी अमरावती, फायनल मैच मंे बालाघाट को 6 विकेट से किया पराजित

बालाघाट. नगर के मुलना स्टेडियम में खेली जा रही अंतर्राज्यीय लेदर बॉल क्रिकेट प्रतियोगिता बालाघाट टी-20 कप का फायनल मैच आज डीआरपी बालाघाट और अमरावती के बीच खेला गया. जिसमें टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए डीआरपी बालाघाट ने निर्धारित 20 ओवर में 126 रन बनाये. जिसके जवाब में खेलने उतरी अमरावती की टीम ने अंतिम 20 वें ओवर में विजयी रन बनाकर मैच को जीतकर बालाघाट टी-20 कप की विजेता टीम होने का गौरव हासिल किया. इस मैच में डीआरपी बालाघाट ने 126 रन बनाये. जिसमें पियुष ने 21 रन, मोन्टी ने 21 रन, कमल ने 13 रन और नितेश वाइकर ने 13 रनों का योगदान दिया. जबकि गेंदबाजी में अमरावती की ओर से वैभव एवं शुभम ने 2-2 विकेट हासिल किये. लक्ष्य का पीछा करने उतरी अमरावती की ओर से नितेश ने 37 रन, शुभम ने 22 रन और राहुल ने 20 रनों का योगदान दिया. इस मैच में गेंदबाजी करते हुए डीआरपी बालाघाट की ओर से रवि टेंभरे और रॉबिन ने 2-2 विकेट हासिल किये. मैच में सचिन वर्मा और चंद्रेश चौहान ने एंपायर की भूमिका निभाई.  

प्रतियोगिता के समापन पर अतिथि अपर कलेक्टर शिवगोविंद मरकाम, श्रमजीवी पत्रकार संघ अध्यक्ष इंद्रजीत भोज, समाजसेवी उमेश जायसवाल, रक्षित निरीक्षक नितेश वाईकर, मयुर वाहने, ललित प्रधान की मौजूदगी में विजेता टीम अमरावती को 51 हजार और विजेता ट्राफी एवं उपविजेता टीम डीआरपी बालाघाट को 31 हजार रूपये एवं उपविजेता ट्राफी प्रदान की गई. इसके अलावा प्रतियोगिता में सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करने वाले खिलाड़ियों को व्यक्तिगत पुरस्कार से भी सम्मानित किया गया. जिसमें मैन ऑफ द सीरिज, मैन ऑफ द मैच, बेस्ट बॉलर, बेस्ट विकेटकीपर, बेस्ट फिल्डर के रूप में खिलाड़ियों को ट्राफी प्रदान की गई.  


Web Title : AMRAVATI, WINNER OF BALAGHAT T20 CUP, DEFEATS FINAL MATCH MANE BALAGHAT BY 6 WICKETS