प्रभारी शिक्षा अधिकारी होंगे अश्विनी उपाध्याय

बालाघाट. तत्कालीन महारानी लक्ष्मीबाई उच्चतर माध्यमिक विद्यालय के प्राचार्य रहे अश्विनी उपाध्याय, अब जिले के प्रभारी जिला शिक्षा अधिकारी होंगे. गौरतलब हो कि एमएलबी स्कूल के प्राचार्य पद से उन्हें प्रतिनियुक्ति पर प्रदेश के अशोक नगर में सर्व शिक्षा अभियान में जिला परियोजना समन्वयक बनाया गया था. जहां वे अभी कार्यरत है. 25 अगस्त को राज्य शासन के स्कूल शिक्षा विभाग द्वारा लोक सेवकों की स्थानांतरण सूची जारी की गई है. जिस सूची के 19 वें नंबर पर अश्विनी उपाध्याय की प्रतिनियुक्ति से सेवा वापस लेते हुए उन्हें बालाघाट जिले का प्रभारी जिला शिक्षा अधिकारी के पद पर स्थानांतरित किया गया है. एक और खबर यह है कि तत्कालीन जिला शिक्षा अधिकारी राजेन्द्र लटारे को महारानी लक्ष्मीबाई उच्चतर माध्यमिक विद्यालय के प्राचार्य पद पर पदस्थ किया गया है, हालांकि इसकी पुष्टि नहीं हो सकी है, लेकिन सूत्रों का दावा है कि जल्द ही एमएलबी स्कूल प्राचार्य के रूप में राजेन्द्र लटारे पदभार ग्रहण कर सकते है.


Web Title : ASHWANI UPADHYAY TO BE EDUCATION OFFICER IN CHARGE