भाजपा युवा नेता अजय सुखदेवे का मनाया गया जन्मदिन

बालाघाट. हर वर्ष की तरह इस वर्ष भी युवा भाजपा नेता, सम्राट अशोक सेना के राष्ट्रीय सचिव एवं भाजपा अनुसूचित मोर्चा सोशल सेल भाजपा संभागीय सहप्रभारी अजय सुखदेवे का 30 वॉ जन्मदिन गत 3 जून को को वार्डवासियों और पार्टी कार्यकर्ताओं द्वारा वार्ड नंबर 24 सुरभी नगर हनुमान मंदिर के पास केक काटा गया. इस दौरान उनके चाहने वालों ने आतिशबाजी की और एकदूसरे का मंुह मीठा किया. जन्मदिन कार्यक्रम की शुरूआत भाजपा नेता अजय सुखदेवे के पं. दीनदयाल उपाध्याय के छायाचित्र पर माल्यार्पण करने के साथ हुई. यहां समर्थकों ने केक काटकर उनके दीर्घायु की कामना की. जन्मदिन के अवसर पर शाम 6 बजे से समरसता भोज का आयोजन किया गया. जिसमें सभी लोगांे ने शामिल होकर इसका आनंद उठाया.  

जन्मदिन कार्यक्रम में भाजपा नगर अध्यक्ष सुरजीतसिंह ठाकुर, भाजयुमो जिलाध्यक्ष गजेन्द्र भारद्वाज, उपाध्यक्ष रमाकांत डहाके, युवा नेता कुणाल एलकर, मल्लाह मेश्राम, दिलीप चौरसिया, मनोज हरिनखेड़े, गुड्डु राजा चौधरी, जुगनु जायसवाल, अरूण राहंगडाले, मंजय भंसाली, गुड्डा दुबे, भाजयुमो नगर अध्यक्ष मोनु श्रीवास्तव, महेन्द्र अजीत, वकील वाधवा, सोनु कसार, कैलाश बालचंदानी, कृष्णा मेश्राम और डी. एल. हुमनेकर और आयोजक अजय आसोले, श्रीमती सुनिता अरूण वासनिक, ओमप्रकाश लिल्हारे, राकेश धुवारे, उज्जवल आमाडारे, श्रीमती अर्चना मिश्रा, श्रीमती उषा पालवे अजय चौहान, भाउलाल चौरे, एडव्होकेट राजेश पाठक सहित समस्त मित्रगण मौजूद थे.  


Web Title : BJP YOUTH LEADER AJAY SUKHADEVE CELEBRATED BIRTHDAY