सड़क हादसे में युवक की मौत, तीन घायल

बालाघाट. वारासिवनी से खुरमुड़ी मार्ग पर बीती रात पेड़ से मोटर सायकिल से टकरा जाने के कारण एक युवक की मौत हो गई. जबकि दो अन्य युवक घायल हो गये. बताया जाता है कि लालबर्रा थाना अंतर्गत खुरमुड़ी निवासी 18 वर्षीय युवक आशीष पिता देवराम अटरे परिवार मंे बड़ा लड़का था. जो बीती रात अपने दोस्त विकास हरदे, रामेश्वर राऊत और एक अन्य टेंगनी निवासी युवक के साथ मोटर सायकिल में वारासिवनी गये हुए थे. रात्रि लगभग 12. 30 बजे सभी साथी मोटर सायकिल से वापस खुरमुड़ी लौट रहे थे. नहर पार करने के बाद वाहन एकाएक अनियंत्रित होकर पेड़ से टकरा गया. जिससे वाहन चला रहा विकास हरदे, आशीष अटरे और एक अन्य टेंगनी निवासी युवक घायल हो गया. जिन्हें रात में ही जिला चिकित्सालय लाया गया. यहां ईलाज के दौरान गंभीर चोटें आने पर आशीष ने दम तोड़ दिया. वहीं विकास हरदे और एक अन्य टेंगनी निवासी युवक का निजी चिकित्सालय में ईलाज चल रहा है.

दूसरी घटना में भटेरा पेट्रोल पंप के पास चौपहिया वाहन क्रमांक एमएच 14-4244 के चालक ने लापरवाहीपूर्वक वाहन चलाते हुए एक मोटर सायकिल को टक्कर मार दी. जिससे मोटर सायकिल चालक 25 वर्षीय शुभम पिता हेमराज पटले घायल हो गया. मूलतः कटंगी निवासी शुभम सर्वेयर है और बालाघाट नगर में नर्मदा नगर में निवास करता है, जो बीते दिवस मोटर सायलि से जरेरा गया हुआ था, जहां से वह वापस लौट रहा था. इस दौरान ही उसकी मोटर सायकिल को चौपहिया वाहन चालक ने टक्कर मार दी. घायल शुभम को उपचारार्थ जिला चिकित्सालय में भर्ती कराया गया है. जहां उसका उपचार चल रहा है.


Web Title : MAN KILLED, THREE INJURED IN ROAD ACCIDENT