कवियित्री नवनीता कटकवार ‘‘साहित्यकार स्वाभिमान सम्मान’’ से सम्मानित

बालाघाट. जिले के वारासिवनी में गत दिनों दो दिवसीय ‘‘साहित्य एवं सहिष्णुता सम्मेलन’’ आयोजित किया गया था. अंतरा शब्दशक्ति की ओर से आयोजित इस सम्मेलन में साहित्यकारों को आमंत्रित किया गया था. जिसमें 70 साहित्यकारों की किताबों का विमोचन और साहित्यकारों को सम्मानित किया गया.  

इस कार्यक्रम के अवसर पर आयोजित विमोचन और सम्मान समारोह कार्यक्रम में बतौर अतिथि खनिज मंत्री प्रदीप जायसवाल के आतिथ्य, पूर्व विधायक योगेन्द्र निर्मल, समाजसेवी नंदकिशोर सुराना, वरिष्ठ पत्रकार सोहन वैद्य एवं अन्तरा शब्दशक्ति की संरक्षक डॉ. भारती सुराना मौजूद थी.  

जहां अतिथियों के हस्ते जिले सहित अन्य प्रदेशों से आये साहित्यकारों की किताबों का विमोचन और साहित्यकारों का सम्मान किया गया. जिसमें कवियित्री नवनीता कटकवार की ‘‘महकते अहसास’’ शीर्षक से प्रकाशित कविता संग्रह किताब का विमोचन किया गया. साथ ही उन्हें साहित्यकार स्वाभिमान सम्मान से सम्मानित भी किया गया.  

गौरतलब हो कि कवियित्री नवनीता कटकवार काव्य जगत में एक जानी पहचानी कवियित्री है, जिनकी अब तक 8 किताबें प्रकाशित हो चुकी है, जिसमें 6 साझा संग्रह और 2 दो स्वयं की किताबें है. जिनकी महकते अहसास काव्य संग्रह किताब का विमोचन अतिथियों के हस्ते किया गया.  

कवियित्री नवनीता कटकवार को काव्य जगत में साहित्यकार स्वाभिमान सम्मान से सम्मानित किये जाने पर परिवार, प्रशंसक और परिचितों ने खुशी जाहिर की है और उम्मीद जताई है कि काव्य के क्षेत्र में कवियित्री नवनीता कटकवार नई उंचाईयों को प्राप्त करेगी. कवियित्री नवनीता कटकवार की इस उपलब्धि पर श्रीमती सरोजनी कटकवार, आशीष कटकवार, कविता उजवणे, पूजा, अर्चित, अक्षत, अनुराग, सीमा कटकवार, मनीष, सविता साहु, शेफाली चौरसिया, संजय कोचर ने बधाई देते हुए उनके उज्जवल भविष्य की कामना की है.


Web Title : KAWARYTRI NAVITA KATAKWAR HONOURED WITH LITTERATEUR SWABHIMAAN SAMMAN