घर में मिला शव, जांच में जुटी पुलिस

बालाघाट. जिले के तिरोड़ी थाना अंतर्गत हीरापुर निवासी तुलसीराम वासनिक के घर में एक व्यक्ति का शव मिलने से सनसनी मच गई. हालांकि बाद में मृतक व्यक्ति की पहचान छेदनलाल मरकाम के रूप में की गई है. जानकारी मिलने के बाद तिरोड़ी पुलिस ने शव बरामद कर पंचनामा कार्यवाही के उपरांत शव का पीएम करवाकर शव परिजनों को सौंप दिया है.

संभावना व्यक्त की जा रही है कि छेदनलाल की मौत, अत्यधिक शराब के सेवन से हुई होगी. फिलहाल कटंगी पुलिस ने मामले मंे मर्ग कायम कर जांच शुरू कर दी है.  बताया जाता है कि तुलसीराम वासनिक के घर के बरामदे में एक व्यक्ति मृत हालत मंे पड़ा था. जिसकी सूचना गांव के सरपंच को दी गई. चूंकि जिसके घर के बरामदे में शव मिला था, उस घर के लोग बाहर गये थे और घर के बाहर ताला लटका था. जिसकी सूचना तिरोड़ी पुलिस को मिलने के बाद सहायक उपनिरीक्षक मनोज कुमार डेहरिया, घटनास्थल पहुंचे और शव बरामदगी की कार्यवाही की. हालांकि तब तक मृतक की थाना कटंगी अंतर्गत देवठाणा निवासी 40 वर्षीय छेदन लाल मरकाम के रूप में में हो चुकी थी. जिसके बार में बताया जाता है कि मजदूर छेदनलाल, शराब पीने का आदि था. जिससे संभावना व्यक्त की जा रही है कि अत्यधि शराब के नशे में छेदनलाल, बरामदे मंे सो गया होगा, जिसकी मौत हो गई. फिलहाल पुलिस ने शव बरामद कर पंचनामा कार्यवाही के बाद शव का पीएम करवाकर शव परिजनों को सौंप दिया हैं. मामले में तिरोड़ी पुलिस ने मर्ग कायम कर जांच की जा रही है.


Web Title : BODY FOUND IN HOUSE, POLICE INVESTIGATING