पत्रकारिता और अधिवक्ताओं के समन्वय से लोकतंत्र होगा सुरक्षित, श्रमजीवी पत्रकार संघ ने जिला अधिवक्ता संघ के नवनिर्वाचित पदाधिकारियों का किया सम्मान

बालाघाट. श्रमजीवी पत्रकार संघ जिलाध्यक्ष इंद्रजीत भोज के नेतृत्व में संघ साथियों द्वारा आज स्टेडियम के सामने श्रमजीवी वाटिका में जिला अधिक्ता संघ के नवनिर्वाचित पदाधिकारियों का पुष्पहार, शॉल, श्रीफल एवं मोमेंटा देकर सम्मान किया गया. श्रमजीवी पत्रकार संघ द्वारा आयोजित कार्यक्रम में वरिष्ठ अधिवक्ता के. एम. कुरैशी, अधिवक्ता बी. एल. डायरे, अधिवक्ता बी. आर. भैरम, रामेश्वर फुंडे, ब्रासंस अध्यक्ष अनूपसिंह बैस, अधिवक्ता अनिता खरे, अधिवक्ता अनिल मंगलानी, अधिवक्ता बी. एल. राणा, अधिवक्ता जहरलाल अंगारे प्रमुख रूप से मौजूद थे.  

कार्यक्रम को संबोधित करते हुए वक्ताओं ने श्रमजीवी पत्रकार द्वारा खेल, साहित्य, रचनात्मक कार्यक्रमों के बाद अधिवक्ताओं के सम्मान समारोह कार्यक्रम की सराहना करते हुए कहा कि श्रमजीवी पत्रकार संघ की बागडोर एक युवा, जोशिले हाथो में है, जिन्होंने सभी क्षेत्र में परस्पर समन्वय से बेहतर संबंध स्थापित कर सभी को एक माला में पिरोने का काम किया है. वक्ताओं ने कहा कि पत्रकार और अधिवक्ताओं के समन्वय से लोकतंत्र सुरक्षित होगा. जहां एक ओर पत्रकारिता का कार्य सामाजिक और हनन होते अधिकारों को प्रकाशित कर उन्हें समाज के सामने लाने का दायित्व है तो उनके अधिकारों का संरक्षित कर उसे न्याय दिलाने का काम अधिवक्ता कर रहे है. जिससे दोनो एकदूसरे के लिए जरूरी है.

श्रमजीवी पत्रकार संघ जिलाध्यक्ष इंद्रजीत भोज ने कहा कि पत्रकार का कार्य ही समन्वय बनाकर कार्य करने का है, ताकि कार्यक्षेत्र में वह बेहतर तरीके से कार्य कर सकें. श्रमजीवी पत्रकार संघ जिले में परस्पर समन्वय बनाकर कार्य करने पर विश्वास रखता है. इसी विश्वास के साथ श्रमजीवी पत्रकार संघ यह आयोजन करने जा रहा है ताकि पत्रकारिता और अधिवक्ताओं के बीच बेहतर समन्वय कायम रहे. कार्यक्रम के दौरान वादन कलाकार धीरेन्द्र दुबे और साथियों द्वारा संगीतमय प्रस्तुति दी गई, जिसने सभी का मन मोह लिया. कार्यक्रम का आभार वरिष्ठ पत्रकार श्रवण शर्मा द्वारा व्यक्त किया गया.

बालाघाट से इतवारी ट्रेन चलाने अधिवक्ता संघ लिखेगा रेल मंत्रालय को पत्र

सम्मान समारोह कार्यक्रम में मौजूद अनूपसिंह बैस द्वारा कार्यक्रम की सराहना करते हुए उपस्थित अधिवक्ता और पत्रकार साथियों के समक्ष बालाघाट से इतवारी ट्रेन को बंद किये जाने का मुद्दा भी उठाया. जिस पर अधिवक्ता संघ ने विश्वास दिलाया है कि वह इस मामले में रेल मंत्रालय को पत्र लिखेंगे.

शॉल, श्रीफल और मोमेंटो से नवनिर्वाचित पदाधिकारियों का किया गया सम्मान

श्रमजीवी पत्रकार संघ द्वारा आयोजित नवनिर्वाचित अधिवक्ता संघ पदाधिकारियों का श्रमजीवी पत्रकार संघ अध्यक्ष इंद्रजीत भोज ने सम्मान किया. इससे पूर्व अजय महाराज ने सभी नवनिर्वाचित पदाधिकारियों के माथे पर तिलक किया. जिसके उपरांत श्रमजीवी पत्रकार संघ अध्यक्ष इंद्रजीत भोज एवं अतिथियों द्वारा नवनिर्वाचित जिला अधिवक्ता संघ अध्यक्ष अधिवक्ता दिनेन्द्र ज. सोनवाने, उपाध्यक्ष अधिवक्ता शंकर कन्नौजिया, सचिव अधिवक्ता विकास श्रीवास्तव, कोषाध्यक्ष अधिवक्ता संजय अग्निहोत्री, सहसचिव अधिवक्ता धनंजय देशमुख, अधिवक्ता संतोष मेश्राम, ग्रंथपाल अधिवक्ता महेन्द्र पटेल और कार्यकारिणी सदस्य मनोहर मोनु केकती, पंचम खैरवार, राजेश पटेल, दिगंबर ढेकवार तथा दिलीप चौधरी का शॉल, श्रीफल एवं मोमेंटा देकर सम्मानित किया.  

कार्यक्रम में ये रहे मौजूद

कार्यक्रम में श्रमजीवी पत्रकार संघ महासचिव ओमेन्द्र बिसेन, जिला अधिवक्ता संघ पूर्व अध्यक्ष रजनीश राहंगडाले, सुनील जायसवाल, नपा स्वच्छता प्रभारी मयुर सुले, अधिवक्ता सुजीत कश्यप, मोनु चतुरमोहता, नईम खान सहित श्रमजीवी पत्रकार साथी और खेल एवं विभिन्न क्षेत्र के गणमान्य बंधु मौजूद थे.


Web Title : DEMOCRACY IN COORDINATION WITH JOURNALISM AND ADVOCATES WILL BE PROTECTED, THE NEWLY ELECTED OFFICE BEARERS OF THE DISTRICT ADVOCATES ASSOCIATION HONOURED BY THE WORKING JOURNALISTS ASSOCIATION.