पीड़ितों की सेवा ही मानव सेवा, समाजसेवा-इंद्रजीत भोज,कुड़वा कॉलोनी में पत्रकार संघ का अनुविभागीय स्तरीय सम्मेलन आयोजित

कटंगी. मध्यप्रदेश श्रमजीवी पत्रकार संघ का अनुविभागीय स्तरीय सम्मेलन 2 राज्यों की संयुक्त परियोजना राजीव सागर बांध कुड़वा कॉलोनी के विश्राम गृह में 1 सितंबर बुधवार को आयोजित किया गया. इस अवसर पर श्रमजीवी पत्रकार संघ  जिला अध्यक्ष इंद्रजीत भोज, महासचिव ओमेंद्र बिसेन, उपाध्यक्ष श्रवण शर्मा के अलावा बालाघाट से पधारे अधिवक्ता पी. आर. भैरम, जहरलाल अंगारे, नईम खान, मयूर वाहने, अजय बिसेन, योगेश देशमुख, संदेश नगपुरे, लखन नैनवानी, रवि लिल्हारे, पवन कासरर्पे, अमित वैध, राहुल सोनी, संदीप मड़के, मुदस्सर खान, सुधीर चौधरी, संदीप, आशीष, प्रदीप, योगेश, अश्विनी सहित अन्य साथियों की उपस्थित रहे.  

तिरोड़ी पत्रकार संघ के अध्यक्ष पवन वैघ, कटंगी पत्रकार संघ अध्यक्ष मनीष चौकसे सहित तमाम पत्रकार साथियों ने जिला अध्यक्ष इंद्रजीत भोज सहित तमाम पत्रकार साथियों का पुष्पाहार से स्वागत किया. इस अवसर पर मध्य प्रदेश श्रमजीवी पत्रकार संघ के जिलाध्यक्ष इंद्रजीत भोज ने कहा कि पत्रकार दबंग, निष्पक्ष, निर्भीक रहे. अपने सिद्धांतों से समझौता ना करें. पत्रकार चाहे तो नौकरशाहों को भी झुका सकता है. सत्ताधारी पार्टी के नेता बालाघाट जिले को दोहन और शोधन का माध्यम बना रहे हैं. बालाघाट में काफी वन संपदा और खनिज संपदा है. पत्रकार रूपयों के लिए काम नहीं करते, पत्रकार समाज के लिए काम करता है. श्रीराम ने रावण का वध किया, क्योंकि रावण महाज्ञानी तो था परंतु उसकी नियत और नीति साफ नहीं थी. इसलिए सभी की नीति और नियत साफ होना चाहिए, नहीं तो अंत निश्चित है. मध्य प्रदेश श्रमजीवी पत्रकार संघ की नीति और नियत साफ है. पत्रकारिता के अलावा पीड़ित मानव की सेवा करना और समाज सेवा करना मध्य प्रदेश श्रमजीवी पत्रकार संघ का पहला कर्तव्य है. आगे बढ़ते चलो काफिला जरूर बनेगा. आज हम कम क्यों ना हो, आगे हम ही बनेंगे. भगवान श्री राम के साथ वनवास के समय सिर्फ उनके छोटे भाई लक्ष्मण थे परंतु उनकी नीति और नियत साफ थी. जिसके कारण वह आगे बढ़ते रहे और उन्हें हनुमान जी जैसे वानरों का काफिला मिला.

पत्रकार संघ के इस कार्यक्रम के अवसर पर तिरोड़ी तहसील अध्यक्ष पवन वैघ कटंगी, तहसील अध्यक्ष मनीष चौकसे,मनोज रनगिरे, फिरोज खान, आसिफ शेख, फैयाज अंसारी, मनी शेंद्रे, बाबा खान, भोला चौकसे, ज्ञानी राहंगडाले, लखन मेश्राम, लालचंद भोडे, अजय कावरे, मनोज घोले सहित अन्य पत्रकार साथी एवं गणमान्य नागरिक उपस्थित थे.

कंटगी तिरोडी संरक्षक बने पत्रकार तिलक चौकसे और अमजद खान

मध्य प्रदेश श्रमजीवी पत्रकार संघ के सम्मेलन के दौरान दौरान कटंगी क्षेत्र के पत्रकार तिलक चौकसे और अमजद खान को जिला अध्यक्ष इंद्रजीत भोज द्वारा कटंगी तिरोड़ी मध्य प्रदेश श्रमजीवी पत्रकार संघ का संरक्षक घोषित किया गया है. इस अवसर पर तमाम पत्रकार साथियों ने दोनों को बधाई दी.


Web Title : DEPARTMENTAL LEVEL CONFERENCE OF JOURNALISTS ASSOCIATION HELD AT HUMAN SERVICE, SOCIAL SERVICE INDERJIT BHOJ, KUDWA COLONY