गांगुलपारा-उद्घाटी के पास परचून से भरे छोटा हाथी में लगी आग, 15 लाख के नुकसान की आशंका

बालाघाट. बालाघाट से परचून का सामान लेकर मलाजखंड मोहगांव जा रहे चलते छोटा हाथी वाहन में एकाएक आग लगने से पूरा सामान जलकर खाक हो गया. हालांकि आग की वजह अब तक स्पष्ट नहीं है लेकिन संभावना व्यक्त की जा रही है कि आग, वाहन के वायरो में हुई शार्ट-सर्किट से हो सकती है. घटना जिले के गांगुलपारा और उद्घाटी के बीच की बताई जा रही है.  

बताया जाता है कि गुरूगोविंद ट्रांसपोर्ट का छोटा हाथी वाहन किराना सामान लेकर मलाजखंड मोहगांव जा रहा था. जो मुख्यालय से शनिवार 14 जनवरी की शनिवार की अलसुबह लगभग 5 बजे निकला था. जिसमें परचून का सामान भरा था. इसी दौरान गांगुलपरा और उद्घाटी मार्ग पर छोटा हाथी वाहन में आग लग गई और देखते ही देखते ट्रक में रखा सामान आग की लपटो की चपेट में आकर धूं-धूं कर जल उठा. जिसमंे लगभग 8 लाख रूपये का किराना सहित अन्य सामान रखे होने की बात कही जा रही है. वहीं छोटा हाथी वाहन बुरी तरह से आग में जल जाने के कारण लगभग 15 लाख का नुकसान बताया जा रहा है.  छोटा हाथी वाहन में लगी आग की सूचना, वाहन चालक द्वारा दमकल वाहन को दी गई. जब तक दमकल वाहन पहुंचती, तब तक वाहन और उसमें रखा सामान पूरी तरह से जलकर बर्बाद हो चुका था.


Web Title : FIRE BREAKS OUT IN SMALL ELEPHANT FILLED WITH STRAW NEAR GANGULPARA UDGHATI, LOSS OF RS 15 LAKH FEARED