श्री सत्यसांई बाबा के जन्मोत्सव अवसर पर अनुयायियों ने किया रक्तदान

बालाघाट. श्री सत्यसांई सेवा समिति द्वारा भगवान श्री सत्यसांई बाबा का 96 वां जन्मोत्सव प्रतिवर्षानुसार इस वर्ष भी सेवाभावी और धार्मिक कार्यक्रमों के रूप में मनाया जा रहा है. श्री सत्यसांई सेवा समिति द्वारा सांई सप्ताह के रूप में मनाये जा रहे सांई सप्ताह कार्यक्रम के तहत सत्य सांई सेवा संगठन द्वारा बालाघाट और लालबर्रा मुख्यालय में रक्तदान किया गया. बालाघाट के जिला चिकित्सालय में आयोजित रक्तदान शिविर में सत्यसाइं सेवा संगठन अध्यक्ष सुरेश और जिला संयोजक योगेश बिसेन सहित अनुयायी मौजूद थे.

पीड़ित मानवता के सेवार्थ किये गये रक्तदान शिविर में श्री सत्यसांई बाबा अनुयायी नितिन हरिनखेड़े, लक्ष्मी भंवरे, बैशाखु मरकाम, श्रीमती सरिता टेंभरे, अनिल बिसेन, कु. शेफाली भारद्वाज, रिषभ भारद्वाज, सोनाली, युगल बोपचे, ब्रजेश पारधी, अभय धुवारे, मनीष दुबे, महेश पारधी, अनुराग, अनुरोध मिश्रा, चंद्रप्रकाश, डॉ. पूर्वी खरे, श्रीमती मंगला बेले, शैलेन्द्र राहंगडाले सहित लगभग 30 अनुयायियों ने रक्त का महादान किया.  

श्री सत्यसांई सेवा समिति जिलाध्यक्ष सुरेश हरिनखेड़े ने भगवान श्री सत्यसांई बाबा के नाम से श्री सत्यसांई सेवा समिति वैश्विक संगठन के रूप में काम कर रही है, चूंकि आगामी 23 नवंबर को भगवान श्री सत्यसांई बाबा का जन्मोत्सव है, जिसके तहत सांई सप्ताह का आयोजन किया जा रहा है. जिसमें धार्मिक कार्यक्रमों के साथ ही मानव सेवा-माधव सेवा के भाव से सेवाभावी कार्यक्रम भी किये जा रहे है. चूंकि आज 21 नवंबर सांई सप्ताह कार्यक्रम के तहत युवाओं को समर्पित दिन है, इसलिए समिति के युवा सेवादार पीड़ित मानवता के सेवार्थ रक्तदान कर अपने जीवन को सार्थक कर रहे है. उन्होंने बताया कि आज भी भगवान श्री सत्यसांई बाबा के वह वचन सार्थक नजर आते है, जब उन्होंने कहा था कि साईंस कितनी ही प्रगति कर ले लेकिन रक्त की बूंद नहीं बना सकता, जो भी सत्य नजर आता है. उन्होने बताया कि आज श्री सत्य सांई सेवा समिति द्वारा पूरे विश्व और देश के साथ ही बालाघाट जिला मुख्यालय और लालबर्रा सेंटर पर श्री सत्यसांई बाबा के अनुयायी रक्तदान कर रहे है.


Web Title : FOLLOWERS DONATE BLOOD ON THE OCCASION OF BIRTH ANNIVERSARY OF SHRI SATYASAI BABA