वनविभाग की टीम ने वनोपज नाका की भूमि से हटाया अतिक्रमण

लामता. 13 अप्रैल को उत्तर सामान्य वन परिक्षेत्र लामता के सहायक परिक्षेत्र अधिकारी रोशन लाल पडवार के नेतृत्व में विभागीय कर्मचारियों द्वारा चमनटोला स्थित वनोपज नाका की शासकीय भूमि से अतिक्रमण हटाकर नाके की शासकीय भूमि में वन विभाग द्वारा फेंसिंग करा दिया गया है. शिकायतकर्ता शिक्षक सोनेकर की मानें तो ग्राम पंचायत भोंडवा से मुझे 30 बाई 30 वर्गफीट भूमि का पट्टा जारी किया गया है. जिसमंे यह नाका की भूमि भी मेरे नाप में आती है जिसपर चुन्नीलाल बागरेश द्वारा लकड़ी रखकर कब्जा किया जा रहा था. जिसकी शिकायत मेरे द्वारा सीएम हेल्प लाइन में की गई थी. जिसमें पुलिस विभाग लामता एवं वन विभाग लामता की टीम द्वारा चुन्नीलाल बागरेश की लकड़ी को हटाकर फेंसिंग की जा रही है.

लामता थाना प्रधान आरक्षक ने बताया कि चमनटोला निवासी सोनेकर शिक्षक ने शिकायत की थी कि हमारे पट्टे की जमीन पर चुन्नीलाल बागरेश द्वारा कब्जा कर लिया है. जिसे लामता पुलिस दल एवं वन विभाग के दल द्वारा रखे लकड़ियों को हटवा दिया गया है और वन विभाग द्वारा अपने नाके की भूमि में फेंसिंग लगा कर नाके की भूमि को सुरक्षित किया जा रहा है.  सहायक परिक्षेत्र अधिकारी रोशनलाल पडवार ने बताया कि नाके की भूमि को लेकर दो पक्षो में विवाद चल रहा था. जिसमें वन विभाग की टीम द्वारा दोनों पक्षो का कब्जा हटाकर फेंसिंग लगा दी है.


Web Title : FOREST DEPARTMENT TEAM REMOVES ENCROACHMENT FROM FOREST PRODUCE NAKA LAND