नवागत नायब तहसीलदार को राष्ट्रीय क्रांति मोर्चा ने सौंपा 2 सूत्रीय मांगो का ज्ञापन

लामता. 13 अप्रैल को राष्ट्रीय क्रांति मोर्चा जिला अध्यक्ष एवं लामता क्षेत्र के सदस्यों ने उप तहसील कार्यालय में नवागत नायब तहसीलदार टी. एल. धुर्वे को 2 सूत्रीय मांगो का ज्ञापन सौंपा. जिसमें क्षेत्र में गरीबी रेखा के अंतर्गत आने वाले आदिवासी हरिजनो का शीघ्र सर्वे कराकर कार्ड जारी किये जाने और आदिवासी हरिजन परिवार को शीघ्र पट्टा जारी कराने की मांग की गई.

राष्ट्रीय क्रांति मोर्चा जिला अध्यक्ष अंकुश चौहान ने बताया कि हमारे द्वारा आदिवासी हरिजन समाज के  परिवार का सर्वे कराकर शीघ्र गरीबी रेखा कार्ड एवं भू-स्वामित्व का पट्टा जारी करने के लिए नायब तहसीलदार को ज्ञापन सौपा गया है. नायब तहसीलदार धुर्वे ने बताया कि राष्ट्रीय क्रांति मोर्चा के जिलाध्यक्ष एवं पदाधिकारियों द्वारा 2 सूत्रीय मांग को लेकर ज्ञापन दिया गया है. उनकी मांग पर शासनात्मक रूप से हल्का पटवारियों से जांच कराया जावेगा. जो परिवार दायरे में आता है. उनका गरीबी रेखा कार्ड जारी किया जावेगा एवं उसी प्रकार प्रत्येक परिवार पट्टे के जांच में सही पाया जाता है उन्हें भू स्वामित्त्व योजना के अंतर्गत पट्टा जारी किया जावेगा.


Web Title : RASHTRIYA KRANTI MORCHA SUBMITS TWO POINT CHARTER OF DEMANDS TO NEW NAIB TEHSILDAR