कोचिंग से घर लौट रही छात्रा को वाहन ने मारी टक्कर, घायल छात्रा अस्पताल में भर्ती

बालाघाट. कोचिंग से घर लौट रही छात्रा को चौपहिया वाहन चालक ने लापरवाहीपूर्वक वाहन चलाकर टक्कर मार दी. जिससे घायल छात्रा को उपचारार्थ जिला चिकित्सालय में भर्ती कराया गया है.  घटना लालबर्रा थाना क्षेत्र अंतर्गत लबादा की है, जहां 20 जुलाई की शाम लबादा निासी मनोज सूर्यवंशी की 6 वर्षीय बेटी नव्या, गांव में ही संचालित कोचिंग से पढ़कर वापस घर आ रही थी. इसी दौरान लालबर्रा की ओर से तेज रफ्तार में आ रहे वाहन क्रमांक एमपी 50 सीए 6540 के चालक ने लापरवाही पूर्वक वाहन चलाते हुए बालिका को टक्कर मार दी और वाहन चालक, वाहन लेकर फरार हो गया. मासुम छात्रा नव्या के साथ घटित घटना के बाद लोगों की भीड़ लग गई और तत्काल ही छात्रा को एम्बुलंेस की मदद से जिला चिकित्सालय लाया गया. जबकि छात्रा को टक्कर मारकर फरार हो रहे वाहन ग्रामीणों ने पीछा कर टोल नाका के पास पकड़कर वाहन को पुलिस के हवाले कर दिया है. घायल छात्रा नव्या का जिला चिकित्सालय में उपचार चल रहा है.


Web Title : GIRL RETURNING HOME FROM COACHING WAS HIT BY A VEHICLE, INJURED STUDENT ADMITTED TO HOSPITAL