दसवे गुरू श्री गुरू गोविंदसिंघ जी के प्रकाश पर्व पर निकला नगर कीर्तन, 29 दिसंबर को मनाया जायेगा प्रकाश पर्व

बालाघाट. महान योद्धा, कवि और आध्यात्मिक गुरु गोविंदसिंघ जी सिक्खों के 10 वें गुरु थे. गुरु गोविंद सिंघ जी के जन्मोत्सव को सिक्ख धर्म के लोग धूमधाम से मनाते हैं. प्रतिवर्षानुसार इस वर्ष भी श्री गुरू गोविंदसिंघ जी महाराज के 355 वां प्रकाश पर्व आगामी 29 दिसंबर को मनाया जायेगा. इससे पूर्व 25 दिसंबर को प्रकाश पर्व पर नगर कीर्तन निकाला गया.  

25 दिसंबर को समस्त सेवादार गुरूद्धारा प्रबंधक कमेटी, खालसा सिक्ख यूथ फेडरेशन एवं साधसंगत जी द्वारा नगर में नगर कीर्तन निकाला गया. जो गुरूद्धारा से प्रारंभ होकर हनुमान चौक, मेनरोड, काली पुतली चौक, आंबेडकर चौक, सर्किट हाउस मार्ग से पुनः हनुमान चौक होते हुए गुरूद्धारा पहुंचा, जहां इसका समापन किया गया. गुरु के पंज प्यारो के साथ सामाजिक बंधु उपस्थित थे. इस दौरान पंच प्यारों और गुरूग्रंथ साहिब के मार्ग पर फूलों बिछाये गये.   नगर कीर्तन में सिमरन जत्था गोंदिया एवं गतका प्रदर्शन नागपुर गतका अखाड़ा द्वारा गतका का प्रदर्शन किया गया.  

श्री गुरू गोविंदसिंघ जी महाराज का 355 वां प्रकाश पर्व, सिक्ख समाज पूरे उत्साह और उमंग के साथ मना रहा है. गत 18 दिसंबर से 21 दिसंबर तक नगर में प्रातः प्रभात फेरी निकाली गई. वहीं आज 26 दिसंबर को अपरान्ह 3 बजे से बच्चों द्वारा गुरू गोविंदसिंघ जी महाराज की जीवनी पर कार्यक्रम एवं गतका प्रतियोगिता का आयोजन किया गया है. 27 दिसंबर को प्रातः 8 बजे से श्री अखंड पाठ साहिब की आरंभता होगी. जिसकी संपूर्णताई 29 जनवरी को प्रातः 8 बजे होगी. प्रातः 8. 30 बजे दीवान की संपूर्णताई होगी. जिसके बाद श्री गुरू गोविंदसिंघ जी महाराज का 355 वां प्रकाश पर्व मनाया जायेगा. इस अवसर पर गुरूद्धारे में भाई साहब भाई जितेन्द्रसिंघ जी हुजुरी जत्था बालाघाट एवं भाई साहब बहूलिवलीनसिंघ जी अकाली जत्था द्वाारा शबद कीर्तन से निहाल किया जायेगा. जिसके उपरांत लंगर की सेवा बीबी बलबीर कौर जी खंडूजा परिवार की ओर से की जायेगी.  


Web Title : GURU GOBIND SINGHS BIRTH ANNIVERSARY WILL BE CELEBRATED ON DECEMBER 29.