कटंगी पुलिस ने चोरी के अपराध में पकड़ा आदतन अपराधी, लाखो की चोरी का खुलासा

बालाघाट. कटंगी थाना अंतर्गत जरामोहगांव में बीतमे 13 अगस्त को अमित कुमार गढपांडे की दुकान में एक लाख 20 हजार रूपये नगद एवं सोने के मंगलसुत्र चोरी मामले मंे वरिष्ठ अधिकारियो के मार्गदर्शन में कटंगी पुलिस ने आरोपी को पकड़ा है. पुलिस की मानें तो आरोपी भरवेली थाना अंतर्गत छोटा जागपुर निवासी 34 वर्षीय चतरू पिता ईश्वरदयाल भवरे है, जिस पर बालाघाट जिले प्रदेश के अन्य जिले सिवनी, छिंदवाड़ा, रायसेन, सागर, छत्तीसगढ़ के कवर्धा और महाराष्ट्र के सालेकसा एवं दुग्गीपार में अपराध में चोरी के 29 अपराध पंजीबद्व है. जो विगत एक माह से कटंगी के अन्य दुकानो में भी चोरी करने का प्रयास किया था. जो सीसीटीव्ही में कैद हो गया था. जिसके आधार पर वरिष्ठ अधिकारी के मार्गदर्शन में गठित टीम ने सीसीटीव्ही फुटेज और मुखबिर तंत्र की मदद से अंततः कटंगी पुलिस ने आदतन अपराधी को चोरी के मामले में गिरफ्तार किया. जिसके पास से चोरी किये गये नगद रूपये में 15 हजार रूपये और सोने का मंगलसूत्र बरामद किया है. जिसे कटंगी पुलिस ने न्यायालय में पेश करने के बाद न्यायिक अभिरक्षा में जेल भिजवा दिया है. चोरी के आरोप में आदतन अपराधी चतरू भवरे को गिरफ्तार करने मंे कटंगी थाना प्रभारी अमित सारस्वत, भरवेली उपनिरीक्षक प्रदीप सराफ, सायबर सेल उपनिरीक्षक तरूण भाटी, प्रआर. शोभेन्द्र डहरवाल, आरक्षक बलराम यादव, पंकज बिष्ट, भरवेली थाना प्रआर. ग्लेडविन क्षेत्री, आरक्षक परमानंद रिनायत, तरूण परते, संदीप गढ़पाल, कटंगी थाना आरक्षक पुनीत बघेल, शिवम बघेल, नीरज सनोडिया का सराहनीय भूमिका रही. जिसे पुलिस अधिकारियों ने पुरस्कृत करने की घोषणा की है.  


Web Title : KATANGI POLICE ARREST HABITUAL OFFENDERS FOR THEFT, STEAL LAKHS OF RUPEES