शिक्षिका के घर चोरों का धावा, लाखो रूपये की चोरी

कटंगी. नगरीय क्षेत्र के वार्ड कमांक 5 निवासी शिक्षिका लीना चौधरी के मकान में चोरो ने दिन दहाड़े चोरी की वारदात को अंजाम दिया. जहां से चोर नगदी सहित जेवरात को मिलाकर लगभग 3 लाख रूपये की चोरी कर फरार हो गये है. घटना के बाद पुलिस सांप जाने के बाद लाठी पीटने की कहावत की तरह से अज्ञात आरोपियों की तलाश कर रही है. जिले मंे बीते समय से चोरी की घटनाओं में तेजी से ईजाफा हुआ है. पुलिस चोरी की घटनाओं को रोकने में असफल साबित होती नजर आ रही है.  

घटनाक्रम के अनुसार क्षेत्र के हथौड़ा स्थित माध्यमिक शाला में शिक्षिका लीन चौधरी 27 सितंबर को जब शाम स्कूल से लौटकर घर पहंुची तो देखा कि घर के दरवाजे का ताला टूटा है, जब उसने घर के अंदर प्रवेश किया तो देखा कि पूरा सामान बिखरा पड़ा है. जिसकी सूचना उन्होंने पुलिस को दी. शहरी क्षेत्र के वार्ड क्रमांक 05 में दिन दहाड़े चोरी की वारदात की जानकारी के बाद घटनास्थल पहुंची कटंगी पुलिस ने घटनास्थल का निरीक्षण कर चोरी किये गये सामानो की जानकारी ली. बताया जाता है कि महिला शिक्षक के घर से दो सोने के मंगलसूत्र, 20 हजार रूपये नगद, 2 सोने के कान के झूमके सहित अन्य सामान मिलाकर कुल मशरूका 3 लाख रूपये की अज्ञात चोरी ने चोरी कर ली है. फिलहाल पुलिस ने अज्ञात आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच मंे लिया है.


Web Title : THIEVES BREAK INTO TEACHERS HOUSE, STEAL LAKHS OF RUPEES