रोजगार और शिक्षा मांग रहे कोहिनूर का ताज नहीं, हड़ताल पर बैठे दिव्यांग, आज से जिलाध्यक्ष अमन नामदेव करेगे अनशन

बालाघाट. जिले में दिव्यांगो की हालत कैसी है, इसका अंदाजा इसी बात से लगाया जा सकता था कि आज उन्हें अपनी जायज मांगो को लेकर हड़ताल पर बैठना पड़ रहा है. प्रदेश में आम जनता के कल्याण की बात के बड़े-बड़े दावे विकास यात्रा के माध्यम से जनप्रतिनिधि और प्रशासनिक अधिकारी कर रहे है, लेकिन जनकल्याण के दावे के बीच दिव्यांगो की हड़ताल, विकास यात्रा को आईना दिखा रही है.  अपनी पूर्व घोषणा के अनुसार प्रगतिशील दिव्यांग कल्याण सेवा समिति ने दिव्यांगजनों की बुनियादी मांगे, रोजगार एवं शिक्षा को लेकर 8 फरवरी से जिला पंचायत के समक्ष अपनी हड़ताल शुरू कर दी है.  

जिलाध्यक्ष अमन नामदेव ने बताय कि विगत 8 दिसंबर को आंदोलन के दौरान प्रशासन द्वारा लिखित आश्वासन का जो लॉलीपाप थमाया गया था. उसकी विश्वसनियता से पर्दा उठ गया है, हमें समझ में आ गया है कि जनप्रतिनिधियों के ईशारे पर प्रशासन ने हमें गुमराह करने का काम किया. हम प्रशासन से रोजगार और शिक्षा मांग रहे है कोई कोहिनूर का ताज नहीं. उन्होंने कहा कि योग्यता के आधार पर कलेक्ट्रेट दर से शासकीय विभागो में नियुक्ति, नियमानुसार शिक्षा और बस यात्रा में छूट, दिव्यांग पोर्टल को प्रारंभ करने और दिव्यांगो को दी गई ट्रायसिकल में आ रही खामियों में सुधार की मांग कर रहे है, इस पर भी यदि जिला प्रशासन, दिव्यांगो की नहीं सुन रहा है तो यह जिले और जिले के दिव्यांगो का दुर्भाग्य है. उन्होंने कहा कि 9 फरवरी से वह दिव्यांगो के जायज हक और अधिकार की मांग को लेकर अन्न और जल त्याग करने वाले है, दिव्यांगो के लिए वह अपनी जान भी दे सकते है.  


Web Title : KOHINOOR DISTRICT PRESIDENT AMAN NAMDEV TO GO ON HUNGER STRIKE TODAY