लालबर्रा में निःशुल्क स्वास्थ्य शिविर 3 को, जबलपुर और जिले के प्रतिष्ठित चिकित्सक देंगे सेवा, बड़ी बीमारी का इलाज उच्च स्वास्थ संस्थाओं में करवाया जायेगा-मौसम हरिनखेरे

बालाघाट. 3 दिसंबर शुक्रवार को प्रातः 9 से शाम 5 बजे तक लालबर्रा के शासकीय महाविद्यालय, छात्रावास के परिसर में कुशाभाऊ ठाकरे जन्म शताब्दी वर्ष के अवसर पर भाजपा मंडल लालबर्रा, खमरिया द्वारा विशाल स्वास्थ शिविर का निःशुल्क आयोजन किया गया है. शिविर का शुभारंभ राज्य पिछड़ा वर्ग कल्याण आयोग अध्यक्ष एवं विधायक गौरीशंकर बिसेन और भाजपा जिलाध्यक्ष रमेश दिलीप भटेरे के हस्ते किया जायेगा. जिसमें जबलपुर और जिले के प्रतिष्ठित चिकित्सक हृदय रोग विशेषज्ञ डॉ. आनंद जैन, न्यूरोलॉजिस्ट डॉ. अभिषेक दुबे, नाक, कान, गला रोग विशेषज्ञ डॉ. राहुल चतुर्वेदी, जनरल सर्जन डॉ अनुराग चक्रवर्ती, मनोचिकित्सक डॉ प्रशांत जैन, स्त्री रोग विशेषज्ञ डॉ. श्रुति बिसेन, शिशु रोग विशेषज्ञ इंद्रजीत भोयर, नेत्र रोग विशेषज्ञ डॉ. पवन स्थापक, डॉ. उन्नति पिछोडे, हड्डी रोग विशेषज्ञ डॉ. महेन्द्र तेजा,  ओरल सर्जन डॉ. के. के. पटले, दंत चिकित्सक डॉ. कल्पना धुर्वे, डॉ. दिशा नर्सवानी एवं अन्य जनरल फिजीशियनों के द्वारा निःशुल्क जांच एवं उपचार किया जायेगा.

भाजपा महामंत्री मौसम हरिनखेरे ने बताया कि शिविर में जन्म से 18 वर्ष तक के बच्चों के लिए निःशुल्क जांच और उपचार राष्ट्रीय बाल स्वास्थ्य कार्यक्रम के तहत किया जायेगा. हार्ट सर्जरी, मोतियाबिंद, कटे होंठ, फटे तालु, तिरछे पैर वाले बच्चे, दंत रोग से पीड़ित बच्चे, जन्मजात बधिर बच्चे तथा अन्य ऐसे बीमारी जो बच्चों में होती है, उनके लिए इस योजना से निःशुल्क उपचार कराया जायेगा. इसके लिए शिविर में आते समय एक फोटो, बच्चे का जन्म प्रमाण पत्र, आधार कार्ड, माता पिता एवं बच्चे का आधार कार्ड आवश्यक होगा. इसलिए जो भी बच्चा इस कैंप में आये साथ में आवश्यक दस्तावेज एवं पुरानी रिपोर्ट लेकर जरूर आये.

इसी प्रकार ऐसे समस्त मरीज जो उपरोक्त अनुसार किसी भी गंभीर बीमारी से पीड़ित हैं और अपना उपचार कराना चाहते हैं. इस शिविर में अवश्य आये, साथ में आयुष्मान कार्ड लेकर आये, जिससे आवश्यकता पड़ने पर आयुष्मान कार्ड के माध्यम से बड़ी बीमारी का भी निःशुल्क इलाज शासन द्वारा चिन्हित उच्च स्वास्थ संस्थाओं में कराया जा सके.  

महामंत्री मौसम हरिनखेरे ने बताया कि शिविर में आने वाले समस्त मरीजों की जांच एवं उपचार, नेत्र रोग से पीड़ित मरीजों को चश्मे का वितरण, बधिरों के लिए कानों की मशीनों का वितरण आवश्यकता अनुसार जिन मरीजों को किसी उपकरणों की आवश्यकता होगी, उनको निःशुल्क उपलब्ध कराया जायेगा. जो मरीज सर्जरी के लिए चयनित किया जाएगा, ऐसे बच्चों के लिए आरबीएसके योजना तथा बुजुर्ग के लिए आयुष्मान योजना के तहत निःशुल्क उपचार एवं ऑपरेशन कराया जायेगा. मौसम हरिनखेडे ने इस शिविर में किसी भी रोग से पीड़ित लोगों से अधिक से अधिक संख्या में पहुंचने की अपील की है. ताकि इस शिविर का लाभ जरूरतमंदों तक आसानी से पहुंच सके. इसी कड़ी में इस शिविर को सफल बनाने में अपना बहुमूल्य योगदान देने के लिए भाजपा मंडल लालबर्रा, खमरिया और मौसम हरिनखेडे ने जनता जनार्दन, जनप्रतिनिधियों से आग्रह भी किया है.


Web Title : FREE HEALTH CAMP 3 AT LALBARRA, EMINENT DOCTORS FROM JABALPUR AND DISTRICT TO SERVE, MAJOR DISEASE TO BE TREATED IN HIGHER HEALTH INSTITUTIONS MAUSAM HARINKHERE