मध्यप्रदेश कर्मचारी कांग्रेस ने की खनिज मंत्री से मुलाकात, कर्मचारियों की समस्याओं के निराकरण के लिए सौंपा ज्ञापन

बालाघाट. मध्यप्रदेश कर्मचारी कांग्रेस जिलाध्यक्ष सजल मस्की के नेतृत्व में संगठन प्रतिनिधिमंडल ने प्रदेश शासन के खनिज मंत्री प्रदीप जायसवाल से वारासिवनी में उनके निवास पर मुलाकात की और कर्मचारियों की समस्याओं के निराकरण की मांग को लेकर एक ज्ञापन सौंपा.

मध्यप्रदेश कर्मचारी कांग्रेस जिलाध्यक्ष सजल मस्की ने बताया कि विगत लंबे समय से मध्यप्रदेश कर्मचारी कांग्रेस संगठन से कर्मचारियों की समस्याओं को लेकर शासन, प्रशासन को ज्ञापन सौंपकर समस्याओं के निराकरण की मांग की जा रही है. उन्होंने बताया कि अनुदेशकों की नियुक्ति, सर्वेक्षण सहायकों की नियुक्ति, लिपिकों के वेतनमान उन्नयन, संविदा कर्मियों के 90 प्रतिशत मानदेय वृद्धि, जनभागीदारी कर्मचारियों को नियमित करने सहित अन्य मांगो को लेकर खनिज मंत्री को ज्ञापन सौंपकर इसके निराकरण को लेकर चर्चा की गई. जहां खनिज मंत्री प्रदीप जायसवाल ने मुख्यमंत्री कमलनाथ से चर्चा कर समस्याओं के निराकरण का भरोसा दिलाया है. साथ ही स्थानीय समस्याओं पर हरसंभव सहयोग की बात कही.  

खनिज मंत्री से समस्याओं को लेकर चर्चा करने गये प्रतिनिधिमंडल में मध्यप्रदेश कर्मचारी कांग्रेस जिलाध्यक्ष सजल मस्की, अनुदेशक प्रकोष्ठ अध्यक्ष कन्हैयालाल राहंगडाले, जनभागीदारी प्रकोष्ठ अध्यक्ष दशरथ बिसेन, सर्वेक्षण सहायक होमेन्द्र रोकड़े, राकेश पारधी, मतेश यादव, लीलाधर पारधी, चंद्रविजय ठाकुर, राजेश हाड़गे, शिवचरण बिसेन, धनेन्द्र मोहारे सहित अन्य कर्मचारी साथी मौजूद थे.


Web Title : MADHYA PRADESH EMPLOYEES CONGRESS MEETS MINERALS MINISTER, SUBMITS MEMORANDUM TO ADDRESS EMPLOYEES PROBLEMS