पड़ोसी ने किया नाबालिग से दुष्कर्म, आरोपी गिरफ्तार

बालाघाट. जिले के लालबर्रा थाना क्षेत्र में नाबालिग के साथ दुष्कर्म मामले में पुलिस ने पीड़िता के पड़ोसी आरोपी 36 वर्षीय जितेन्द्र उर्फ नटवर पिता रामलाल नामूर्ते को गिरफ्तार किया है. आरोपी को गिरफ्तार करने के बाद शाम पुलिस ने यह जानकारी मीडिया से साझा की. दरअसल, पीड़िता के साथ लालबर्रा थाना पहुंची मां ने पुलिस को बताया था कि आरोपी जितेन्द्र नामूर्ते ने उसकी बेटी को जान से मारने की धमकी देकर उसके साथ दुष्कर्म किया है. जिसकी शिकायत पर लालबर्रा पुलिस ने आरोपी के खिलाफ, दुष्कर्म एवं पॉक्सो एक्ट का अपराध पंजीबद्व कर जांच में लिया था. चूंकि मामला, नाबालिग के साथ दुष्कर्म का होने से मामले को गंभीरता से लेते हुए लालबर्रा थाना प्रभारी हेमंत नायक ने वरिष्ठ अधिकारियों के निर्देश पर आरोपी की तलाश के लिए टीम तैयार की और शिकायत के 12 घंटे में ही आरोपी को गिरफ्तार कर माननीय न्यायालय में पेश किया. जहां से आरोपी को न्यायिक अभिरक्षा में जेल भिजवा दिया गया है.

थाना प्रभारी हेमंत नायक ने बताया कि आरोपी पड़ोसी है, जिसने नाबालिग को प्रलोभित कर उसके साथ दुष्कर्म किया और किसी को इस घटना की जानकारी देने पर जान से मारने की धमकी दी. बताया जाता है कि आरोपी शादीशुदा है. नाबालिग के साथ दुष्कर्म के आरोपी को गिरफ्तार करने में उनि. शशांक राणा, उनि. वैशाली उइके, आर. अमर पांडे, राहुल भदौरिया, उत्तम परतेती, हरिकृष्ण राठौर एवं सायबर सेल प्रआर. शोभेन्द्र डहरवाल, आर. पंकज विष्ट की भूमिका रही.  


Web Title : MINOR RAPED BY NEIGHBOUR, ACCUSED ARRESTED