12 से 16 जून के मध्य मध्यम से भारी वर्षा की संभावना,जिले में 42 मि.मी. औसत वर्षा रिकार्ड

बालाघाट. भारत मौसम विज्ञान विभाग के क्षेत्रीय कार्यालय भोपाल से प्राप्त 5 दिवसीय मध्यम श्रेणी मौसम पूर्वानुमान के अनुसार, बालाघाट जिले में 12 से 16 जून के मध्य मध्यम से भारी वर्षा की संभावना है. इस दौरान सापेक्ष आद्रता 80 से 89 प्रतिशत रहने की संभावना है और अधिकतम तापमान 24 से 25 डिग्री सेलिसियस तथा न्यूनतम तापमान 17 से 20  डिग्री सेलिसियस रहने की संभावना है. इस अवधि में हवा की गति 11. 9 से 15. 8 किलोमीटर प्रति घंटे दक्षिण पश्चिमी रहने की संभावना है. साथ ही इन दिनों में आसमान में घने बादलो के छाये की संभावना है. यह जानकारी राणा हनुमान सिंह कृषि विज्ञान केन्द्र, बड़गांव, बालाघाट की जिला कृषि मौसम इकाई द्वारा प्रदान की गई है.

मोबाईल एप से भी मिल सकती है मौसम की जानकारी

कृषि विज्ञान केन्द्र बड़गांव के वैज्ञानिक डॉ. धर्मेन्द्र अगासे ने बताया कि भारत मौसम विज्ञान विभाग नई दिल्ली तथा भारतीय कृषि अनुसंधान परिषद नई दिल्ली के संयुक्त तत्वाधान में कृषको के हित में मेघदूत, मौसम, दामिनी मोबाईल ऐप विकसित किये गये हैं. इनके माध्यम से किसान भाई आगामी दिवसों के मौसम की स्थिति जैसे वर्षा, तापमान, हवा की गति आदि से अवगत होकर अपने खेतों में फसलों या अन्य का प्रबंधन कर सकते है. साथ ही दामिनी मोबाइल एप से आकाशीय बिजली और वज्रपात की जानकारी 24 घंटे पहले प्राप्त की जा सकती है. इन मोबाईल एप को किसान अपने एंड्राइड मोबाइल में गूगल प्ले स्टोर के माध्यम से डाउनलोड कर इंस्टाल कर सकते है.

जिले में 42 मि. मी. औसत वर्षा रिकार्ड

01 जून से प्रारंभ हुए चालू वर्षा सत्र में 11 जून तक बालाघाट जिले में 42 मि. मी. औसत वर्षा रिकार्ड की गई है. 11 जून 2021 को प्रातः 8 बजे समाप्त हुए 24 घंटों के दौरान बालाघाट जिले में 31 मि. मी. औसत वर्षा रिकॉर्ड की गई है. जिले की औसत सामान्य वर्षा 1447 मि. मी. है. माह जून में सामान्य रूप से 212 मि. मी. वर्षा हो जाना चाहिए.

कार्यालय अधीक्षक भू-अभिलेख बालाघाट से प्राप्त जानकारी के अनुसार 11 जून को प्रातः 8 बजे समाप्त हुए 24 घंटों के दौरान बालाघाट तहसील में 31 मि. मी., वारासिवनी तहसील में 41 मि. मी., बैहर तहसील में 35 मि. मी., लांजी तहसील में 03 मि. मी., कटंगी तहसील में 32 मि. मी., किरनापुर तहसील में 33 मि. मी., खैरलांजी तहसील में 13 मि. मी., लालबर्रा तहसील में 16 मि. मी., बिरसा तहसील में 29 मि. मी., परसवाड़ा तहसील में 67 मि. मी. एवं तिरोड़ी तहसील में 38 मि. मी. वर्षा रिकॉर्ड की गई है. इस प्रकार बीते 11 जून को प्रातः 08 बजे समाप्त 24 घंटों में बालाघाट जिले में कुल 31 मिलीमीटर औसत वर्षा रिकॉर्ड की गई है.

10 जून को बालाघाट तहसील में 33 मि. मी., वारासिवनी तहसील में 16 मि. मी., बैहर तहसील में 25 मि. मी., लांजी तहसील में 00 मि. मी., कटंगी तहसील में 17 मि. मी., किरनापुर तहसील में 00 मि. मी., खैरलांजी तहसील में 00 मि. मी., लालबर्रा तहसील में 07 मि. मी., बिरसा तहसील में 01 मि. मी., परसवाड़ा तहसील में 00 मि. मी. एवं तिरोड़ी तहसील में 03 मि. मी. वर्षा रिकॉर्ड की गई है. इस प्रकार 10 जून को प्रातः 08 बजे समाप्त हुए 24 घंटों में बालाघाट जिले में कुल 09 मिलीमीटर औसत वर्षा रिकॉर्ड की गई है.


Web Title : MODERATE TO HEAVY RAINFALL LIKELY BETWEEN JUNE 12 AND 16, 42 MM IN THE DISTRICT. AVERAGE RAINFALL RECORD