31 हजार 500 रुपये का महुआ लाहन जप्त

बालाघाट. जिले में अवैध मदिरा निर्माण, परिवहन एवं विक्रय पर रोक लगाने के लिए व्यापक स्तर पर अभियान चलाया जा रहा है. आबकारी विभाग की टीम द्वारा जिले के ग्रामीण क्षेत्रों में सतत छापामार कार्यवाही की जा रही है. इसी कड़ी में 11 जून को लालबर्रा तहसील के विभिन्न ग्रामों में छापामार कार्यवाही कर 31 हजार 500 रुपये का महुआ लाहन जप्त किया गया है.

जिला आबकारी अधिकारी विनोद खटीक ने बताया कि अवैध शराब रखने व बनाने की मुखबिर की सूचना पर आज 11 जून को वृत्त वारासिवनी के अंतर्गत लालबर्रा तहसील के ग्राम पांजरा टोला, बगदई एवं जाम में अलग-अलग स्थानों पर छापमार कार्यवाही की गई. जिसमे मटकों एवम प्लास्टिक बोरियो में भरा हुआ लगभग 450 किलो महुआ लाहन जप्त किया गया है. जप्त महुआ लाहन के सेंपल लेकर शेष लाहन नष्ट किया गया. जप्त महुआ लाहन की कीमत लगभग 31 हजार 500 रुपये है. मध्यप्रदेश आबकारी अधिनियम के तहत 3 प्रकरण पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया है. आज की इस कार्यवाही मे सहायक जिला आबकारी अधिकारी अखिलेश्वर ठाकुर, उपनिरीक्षक संदीप श्रीवास, संजय इवने तथा आबकारी आरक्षक एवं मुख्य आरक्षक उपस्थित थे.


Web Title : MAHUA LAHAN WORTH RS 31,500 SEIZED