खेत में रखी धान की खरई में आग से एक लाख का नुकसान

वारासिवनी. थाना वारासिवनी अंतर्गत ग्राम पंचायत सिर्रा निवासी किसान तेजनंद जैतवार के खेत में रखी खराई को किसी अज्ञात तत्वों ने जला दिया, जिससे पूरी खरई जलकर राख हो गई. घटना शुक्रवार की शाम करीब 5 बजे की है. जिसमें किसान को करीब एक लाख रूपये का नुकसान हुआ है. जिसकी शिकायत किसान ने थाने में दर्ज कराई है.  

प्राप्त जानकारी के अनुसार सिर्रा निवासी किसान तेजनंद पिता डुलीचंद जैतवार अपने कार्यों के कारण परिवार के साथ वारासिवनी नगर में रहता है. जो सिर्रा में स्थित अपने खेत में प्रतिवर्ष बारीक धान लगाकर खेती करता है. जिसके चलते इस वर्ष भी तेजनंद के द्वारा बारीक धान की खेती की गई थी और अपने गांव के पास वाले खेत में करीब 4 एकड़ की फसल कटाई कर खरई रचकर रख दिया था. जबकि कुछ फसल और कटने की रह गई है एवं विवाह कार्यक्रम के चलते खेत में रखी धान की गहानी भी नहीं हुई थी. जिसमें शुक्रवार की शाम अचानक आग लग गई, जिसकी सूचना किसान तेजनंद जैतवार को ग्रामीणों के द्वारा फोन पर दी गई.   ग्रामीणों ने देखा कि गांव के पास स्थित एक खेत से धुंआ निकल रहा था. जिस पर कुछ ग्रामीणों के द्वारा जाकर देखा गया तो धुंआ धान की खरई से निकल रहा था. जिस पर उनके द्वारा हल्ला मचाने से अन्य ग्रामीण दौड़े और तत्काल स्वयं के साधन से आग पर काबू पाने का प्रयास किया. जिसकी जानकारी ग्रामीणों द्वारा खेत मालिक को दी गई. जब वह खेत पहुंचे तो देखा कि उनकी पूरी खरई जलकर राख हो गई थी. जिसमें किसान को करीब एक लाख रुपये से ज्यादा की क्षति हुई है. जिस पर किसान ने शासन से उचित कार्यवाही कर मुआवजा दिलाने की मांग की है.  


Web Title : ONE LAKH DAMAGED BY FIRE IN FARM PADDY KHARAI