मतदाता जागरूकता संदेश देने बनाई मानव श्रृंखला, 500 से अधिक महिलाओं ने दिया मतदान का संदेश

बालाघाट. जिले में मतदाता जागरूकता को लेकर रोजाना ही आयोजन किए जा रहे है, इसी कड़ी में मतदाता जागरूकता अभियान के तहत 15 अप्रैल सोमवार को उत्कृष्ट विद्यालय में भव्य चलित मानव श्रृंखला बनाकर मतदान संदेश दिया गया. इस चलित मानव श्रृंखला में जिला निर्वाचन अधिकारी कलेक्टर डॉ. गिरीश कुमार मिश्रा ने मतदाता जागरूकता की शपथ दिलाई.

चलित मानव श्रृंखला में 4 लेयर में एनआरएलएम और महिला बाल विकास विभाग की महिलाएं तथा बाहरी लेयर में कॉलेज के विद्यार्थी और अधिकारी श्रृंखलाबद्ध थे. इस चलित मानव श्रंृखला में 500 से अधिक महिलाए और करीब 50 विद्यार्थी शामिल थे. इस दौरान जिला पंचायत सीईओ श्री डीएस रणदा, महिला बाल विकास विभाग के कार्यक्रम अधिकारी श्री प्रशांत ठाकुर, जनपद सीईओ श्रीमती ममता कुलस्‍ते, जनअभियान परिषद के सुशील बर्मन, जिपं पीओ नेत्रा उइके, विकास रघुवंशी, क्षेत्र प्रचार के अजय बैस तथा अन्य अधिकारी भी मौजूद थे.  मानव श्रंृखला से मतदाता जागरूकता संदेश देने के बाद उत्‍कृष्‍ट विद्यालय से शहर के मध्‍य से रैली का आयोजन किया गया. रैली उत्‍कृष्‍ट विद्यालय से आम्‍बेडकर चौक से गोंदिया रोड होकर रैली पुनः उत्‍कृष्‍ट विद्यालय पहंुची, जहां इसका समापन किया गया है.


Web Title : OVER 500 WOMEN FORM HUMAN CHAIN TO SPREAD VOTER AWARENESS