40 बाई 68 का होगा प्रधानमंत्री मोदी का मंच, 100 बाई 650 फीट का बन रहा पंडाल, मोदी की जनसभा को लेकर हटाई गई फुटपॉथ की दुकानें, पुलिस और डॉग स्कॉड लगातार कर रहा कार्यक्रम स्थल का निरीक्षण

बालाघाट. 09 अप्रैल को पहली बार बतौर प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी बालाघाट आ रहे है. जो बालाघाट में उत्कृष्ट विद्यालय मैदान में आयोजित भाजपा प्रत्याशी के मैदान में जनसभा को संबोधित करेंगे. जिसमें लगभग 25 से 30 हजार लोगो के आने का अनुमान है.  उत्कृष्ट विद्यालय मैदान में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की जनसभा के लिए एक जानकारी अनुसार लगभग 40 बाई 68 का मंच बनाया गया है. वहीं मंच के सामने 500 बाई 100 का पंडाल और उसके दोनो ओर 168-168 के सब पंडाल बनाए जा रहे है. प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की जनसभा को लेकर उत्कृष्ट विद्यालय से एमएलबी रोड तक फुटपाथ पर जितनी भी दुकानें थी, उन्हंे हटाया जा रहा है. यही नहीं बल्कि सभा के लगभग लगभग एक किलोमीटर के दायरे में सुरक्षा को लेकर पुलिस अलर्ट नजर आ रही है. वहीं बन रहे मंच और जनसभा की सुरक्षा को लेकर पुलिस और डॉग स्कॉड लगातार जांच में जुटी है.

09 अप्रैल को प्रधानमंत्री मोदी की जनसभा को लेकर तैयार हो रहे पंडाल का जायजा, रविवार को भाजपा युवा नेत्री मौसम बिसेन ने लिया और पंडाल का निर्माण कर रहे ठेकेदार से विस्तृत चर्चा की. वहीं पूरे मैदान की सफाई को लेकर नगरपालिका का अमला भी जी-जान से जुटा है. इसके अलावा लगातार एयरफोर्स का प्लेन, आसमान मंे चक्कर लगा रहा है.  गौरतलब हो कि इससे पूर्व 2014 में पार्टी की ओर से घोषित प्रधानमंत्री के रूप में नरेन्द्र मोदी बालाघाट पहुंचे थे. जिसके दस साल बाद आगामी 09 अप्रैल को वह बालाघाट आ रहे है. जिनके आगमन को लेकर प्रशासनिक और पुलिस अमला अलर्ट है. बताया जाता है कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के साथ, मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव और भाजपा प्रदेश अध्यक्ष व्ही. डी. शर्मा भी बालाघाट आएंगे. बालाघाट में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की जनसभा को लेकर उत्कृष्ट विद्यालय मैदान में मंच तैयार होने लगा है.  प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के आगमन के पूर्व उनका सुरक्षा अमला, बालाघाट पुलिस के साथ समन्वय बनाकर सुरक्षा घेरा तैयार करने में जुटा है. बालाघाट में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की जनसभा के मद्देनजर सुरक्षा के इंतजाम आसमान से लेकर जमीन तक किए जा रहे है.   


Web Title : PRIME MINISTER MODIS STAGE WILL BE OF 40 BY 68, A PANDAL OF 100 BY 650 FEET IS BEING BUILT, PAVEMENT SHOPS REMOVED FOR MODIS PUBLIC MEETING, POLICE AND DOG SQUAD ARE CONSTANTLY INSPECTING THE VENUE