आंबेडकर चौक में सोनभद्र की घटना का विरोध, आदिवासी, मूलनिवासी समाज और अन्य संगठनों ने दिया धरना, मृतकों को एक-एक करोड़ मुआवजे की मांग

बालाघाट. 17 जुलाई को उत्तरप्रदेश सोनभद्र में जमीनी विवाद को लेकर आदिवासी समाज के 10 लोगों की हत्या कर दी गई थी. जमीन को लेकर हुए विवाद में आरोपियों ने काम कर रहे आदिवासियों पर गोली चला दी थी, जिससे 10 लोगों की मौत और कई घायल हो गये थे. जिसको लेकर आज 26 जुलाई को नगर के आंबेडकर चौक में आदिवासी विकास परिषद, मूलनिवासी समाज और अन्य संगठनों ने धरना देकर आरोपियों के खिलाफ कार्यवाही की मांग और मृतकों को एक-एक करोड़ रूपये मुआवजा देने की मांग की है.  

धरना प्रदर्शन में शामिल संगठनों के पदाधिकारियों ने कहा कि इस घटना में एक साथ 10 आदिवासियों की हत्या ने पूरे देश को हिलाकर रख दिया. काम कर रहे आदिवासियों को बेखौफ आरोपियो ने गोलियों से भून दिया, यही नहीं बल्कि मृतकों के शवों को प्रशासन द्वारा परिजनों को न सौंपकर शवों का लावारिशो की तरह परंपरा के विपरित उन्हें दफन किया गया. जो मानवीय अधिकार के विरूद्व और निंदनीय कार्य है. धरना प्रदर्शन कर रहे संगठनों ने घटना पर तीखी प्रतिकिया जाहिर करते हुए आरोपियों की गिरफ्तारी और मृतको के परिवार को एक-एक करोड़ रूपये मुआवजा देने की मांग की गई. इस दौरान आदिवासी विकास परिषद अध्यक्ष भुवनसिंह कोर्राम, समाजसेवी रहीम खान, पीतमसिंह उईके, महेन्द्र उईके, राजेश मरार, धर्मेन्द्र कुरील सहित अन्य सामाजिक संगठन पदाधिकारी और सामाजिक लोग मौजूद थे.


Web Title : PROTEST AGAINST SONBHADRA INCIDENT AT AMBEDKAR CHOWK, DHARNA GIVEN BY TRIBAL, INDIGENOUS SOCIETY AND OTHER ORGANISATIONS DEMANDING ONE CRORE COMPENSATION TO THE DEAD