सरेखा में विवाद में चला उस्तारा, दो घायल, हमलावर बाद में गंभीर हालत में मिला घायल

बालाघाट. 3 फरवरी को लगभग दो बजे सरेखा आंगनबाड़ी के सामने स्थित कटिंग की दुकान में विवाद कर उस्तारे से हमला करने वाले शख्स सरेखा निवासी 35 वर्षीय मिलिंद पिता मधु महार को कुछ समय बाद गंभीर हालत में उपचारार्थ जिला चिकित्सालय में भर्ती कराया गया है. जहां उसकी हालत नाजुक बताई जा रही है. वहीं गंभीर रूप से घायल होने के पूर्व मिलिंद द्वारा उस्तारे से घायल कटिंग दुकान के संचालक बगदर्रा निवासी 26 वर्षीय युवक अशोक पिता आशाराम विंचुरकर ने मिलिंद के खिलाफ कोतवाली में शिकायत दर्ज कराई थी. जिसमें कोतवाली पुलिस ने मिलिंद के खिलाफ धारा 294, 323, 506 ताहि के तहत अपराध दर्ज कर विवेचना में लिया है. हालांकि मिलिंद को मारकर गंभीर रूप से घायल करने वालों को लेकर ग्रामीण पुलिस कुछ नहीं बता रही है, लेकिन ऐसी आशंका जाहिर की जा रही है कि कहीं अशोक ने ही बदले लेने की नियत से मिलिंद की साथियों के साथ पिटाई तो नहीं की गई. जिससे उसकी हालत गंभीर हो गई है. बहरहाल जानकारी के बाद ग्रामीण पुलिस ने अस्पताल पहुंचकर घटना के बारे में जानकारी ली.

कोतवाली पुलिस में कटिंग की दुकान चलाने वाले अशोक पिता आशाराम विंचुरकर ने पुलिस को बताया कि सरेखा आंगनबाड़ी के सामने उसकी कटिंग की दुकान है, जिसे खोलकर वह अपनी दुकान के सामने बैठा था. गुरूवार 3 फरवरी की दोपहर लगभग 2 बजे मिलिंद अपने हाथ में दाढ़ी बनाने वाला उस्तरा लेकर आया और कहने लगे कि तु बगदरा का रहने वाला है और यहां क्या कर रहा है, जब मैने इसका विरोध किया तो मिलिंद उसे अश्लील गालियां देने लगा, जब मैंने मना किया तो उसने उस्तरा मेरे चेहरे पर मारा, जो मेरे नाक में लगा, जिसके लगते ही नाक से खून बहने लगा. इसी दौरान बचाने आई महिला प्रेमलता गोनेकर पर भी उसने उस्तरा मारा, जो महिने के दाहिने हाथ के पंजे के अंगूठा में लगा. जिससे चोट लगने से खून बहने लगा. जिसके बाद सुरेन्द्र बिंझाड़े ने बीच-बचाव कर हमें बचाया, लेकिन जाते समय मिलिंद ने उसे रिपोर्ट करने पर जान से मारने की धमकी देने की बात कही. जिस पर पुलिस ने आरोपी मिलिंद के खिलाफ संबंधित धाराआंे के तहत अपराध पंजीबद्व कर लिया था. वहीं कुछ समय बाद मिलिंद को गंभीर हालत में उपचारार्थ जिला चिकित्सालय में भर्ती कराया गया. हालांकि यह साफ नहीं हो सका कि मिलिंद को किसने मारा, लेकिन संभावना जताई जा रही है कि उसके द्वारा किये गये उस्तरे के हमले के प्रतिकार के रूप में उसके साथ घटना सामने आई है. सूत्रांें की मानें तो पिपलचौक में मिलिंद के साथ कुछ लोगों ने जमकर मारपीट की. जिससे उसकी हालत गंभीर बनी हुई है, फिलहाल ग्रामीण पुलिस की जानकारी के बाद ही यह साफ हो पायेगा कि मिलिंद के साथ मारपीट करने वाले कौन है?


Web Title : RAZARA IN DISPUTE IN SAREKHA, TWO INJURED, ATTACKER LATER FOUND IN CRITICAL CONDITION