खेतों से पानी की मोटर चोरी में सरपंच का साला और साथी को ग्रामीणों ने पकड़कर किया पुलिस के हवाले, पुलिस कर रही आरोपियों से पूछताछ

वारासिवनी. चोर कितना भी शातिर क्यों ना हो एक ना एक दिन वह पुलिस के हाथ लग ही जाता है, अगर वह पुलिस के बच भी गया तो वह जनता के हाथो पकड़ा जाता है. कुछ ऐसा ही मामला ग्राम पंचायत बोटेझरी से सामने आया है. जहां पिछले कई महिनो से खेतो में लगी  मोटर पंप और धान के बोरे चोरी होने की लगातार घटना सामने आ रही थी. जिसकी शिकायत ग्रामीणों द्वारा पुलिस को की थी.   जिसके बाद से पुलिस और ग्रामीण भी चोरो को पकड़ने को लेकर प्रयासरत थी, इसी बीच ग्रामीणों ने एक शातिर चोर को एक गांव में मोटर बेचने के बाद पकड़ लिया. गया और उन्हें थाने में लाकर पुलिस को सुपुर्द कर दिया है.  

शिकायतकर्ता प्रहलाद बिसेन ने बताया की बोट्ेझरी सरपंच के साले आरोपी शुभम ठाकरे और उसका साथी पंकज टेंभरे ने मेरे खेत में लगी पानी के मोटर पंप चोरी की थी. जिसके बाद दोनों ने उस मोटर को गांव के ही किसी व्यक्ति को बेच दी. इस बात की जानकारी जब मुझे पता चली तो मैं उक्त व्यक्ति के पास गया और सारी जानकारी उक्त व्यक्ति से लिया. तब उसने इन दोनों युवकों से मोटर खरीदना बताया. जिसके बाद उन्होंने मोटर खरीदी के बिल से जब मोटर पर लिखे नम्बर से मिलान किया तो दोनो नम्बर समान पाए गए. जिसके बाद उन्होंने तत्काल इस बात की सूचना वारासिवनी थाने में दी. जहां से पुलिस ने आकर मोटर बरामद कर आरोपित दोनो युवकों को थाने लेकर पहुंची है. किसान प्रह्लाद बिसेन ने बताया कि ये लोग शातिर किस्म के हैं इस चोरी में इनके अलावा और भी लोग शामिल हैं अभी तक इन लोंगो ने गांव में 8-10 मोटरों की चोरी की है अभी इन लोंगो ने 2 मोटर चोरी करना स्वीकार किया हैं. यदि पुलिस और पूछताछ करेंगी तो निश्चित ही और भी चोरियों का खुलासा होने की उम्मीद हैं. प्रहलाद ने बताया कि युवकों ने स्वीकार किया है कि वह चोरी की मोटर बेचते थे और बाद में फिर उन्ही की मोटरो को भी चुरा लेते थे. जिनके साथ और भी साथी है जो अभी फरार है. किसान प्रह्लाद बिसेन ने बताया हमारे द्वारा दोनों ही आरोपियों को पुलिस को सौंप दिया है. मोटर चोरी की घटना से पीड़ित किसानों के साथ थाने पहुंचे जिला पंचायत सदस्य लोमहर्ष बिसेन ने टीआई से चर्चा कर आरोपियों से कडाई से पूछताछ करने और कड़ी कार्यवाही की मांग की.

इनका कहना है

आरोपियों पर मामला दर्ज कर उनसे पूछताछ की जा रही हैं.   पूछताछ में और भी खुलासे हो सकते हैं.

विभेन्दु वेंकट टांडिया, टीआई, वारासिवनी


Web Title : SARPANCHS BROTHER IN LAW AND ACCOMPLICE CAUGHT BY VILLAGERS IN WATER MOTOR THEFT FROM FIELDS, POLICE ARE QUESTIONING THE ACCUSED