नौकरी के नाम पर धोखाधड़ी के मामले में आरोपी महिला गिरफ्तार,आरोपी हसन फरार

बालाघाट. कोतवाली पुलिस ने नौकरी के नाम पर फर्जी नियुक्ति पत्र देकर लाखो रूपये की धोखाधड़ी करने के मामले मंे आरोपी बनाये गये लालबर्रा थाना अंतर्गत बोरी निवासी 34 वर्षीय अर्चना पिता योगेन्द्रसिंह जैतवार को गिरफ्तार किया है, जबकि एक अन्य आरोपी छत्तीसगढ़ दुर्ग के भिलाई-03 निवासी हसन खान उर्फ हुसैन रिजवी पिता बाबा खान फरार है, जिसकी पुलिस तलाश कर रही है.

गौरतलब हो कि विगत दिनों मोती निवासी मीनाक्षी क्षीरसागर, ओमलता भैरम से छत्तीसगढ़ मंत्रालय में नौकरी के नाम पर फर्जी नियुक्ति पत्र देकर चार लाख 90 हजार रूपये की धोखाधड़ी होने की शिकायत की गई थी. जिसमें जांच के बाद पुलिस ने धारा 467, 468, 419, 420, 120 बी, 34 भादंवि. के तहत अपराध पंजीबद्व कर विवेचना में लिया था. जिसमें वरिष्ठ अधिकारियों के मार्गदर्शन और नगर पुलिस अधीक्षक अंजुल अयंक मिश्रा एवं कोतवाली थाना प्रभारी कमलसिंह गेहलोत के निर्देशन में गठित पुलिस टीम द्वारा मुखबिर और सायबर सेल की मदद से महिला आरोपी अर्चना जैतवार को गिरफ्तार किया है. जबकि आरोपी हसन खान फरार है. पुलिस को उम्मीद है कि फरार आरोपी हसन खान की गिरफ्तारी पर और नई जानकारी मिल सकती है.  

आरोपी महिला को गिरफ्तार करने में महिला उपनिरीक्षक प्रीति सिंगोतिया, एएसआई अर्चना बैस, उपनिरीक्षक महेश शर्मा, अमित गौतम, सकरूसिंह धुर्वे, प्रआर. परमिंद उईके, महिला प्रआर. सनीता मेरावी, महिला आरक्षक सुषमा चौहान, लक्ष्मी भलावी, शैलेष गौतम, प्रआर. चालक नरेन्द्र टेकाम, आरक्षक पंकज बिस्ट एवं सायबर सेल आरक्षक बलराम यादव का सराहनीय योगदान रहा.


Web Title : WOMAN ACCUSED OF CHEATING IN THE NAME OF JOB ARRESTED, ACCUSED HASAN ABSCONDING