अनियंत्रित होकर कुंए में गिरी युवती, डूबने से मौत, जांच में जुटी पुलिस

बालाघाट. नगरीय क्षेत्र के वार्ड क्रमांक 01 बूढ़ी सिद्धार्थ नगर में 24 वर्षीय युवती कुंए में गिर गई. जिससे उसकी कुंए में डूबने से मौत हो गई. घटना रविवार 04 फरवरी की दोपहर लगभग 3-4 बजे की है. जब युवती लक्ष्मी पिता तेजसिंह ठाकुर, घर के सुखाने रखे गए कपड़ो को निकाल रही थी. इसी दौरान वह अनियंत्रित होकर कुंए में गिर गई. युवती के कुंए में युवती के गिरने की आवाज पर परिजन दौड़े तो देखा युवती लक्ष्मी कुंए में गिरी थी. जिसके बाद आसपास के लोग भी दौड़े, काफी प्रयत्न करने के बाद जब युवती को नहीं निकाल सकें तो इसकी सूचना पुलिस को दी. पुलिस एसडीईआरएफ टीम मंे शामिल प्लाटून कमांडर श्याम धुर्वे एसडीईआरफ जवान योगेश बघेल,  करणसिंह वल्के, आशु मेश्राम, विशेष कुतराहे और वाहन चालक देवेंद्र गेडाम ने कड़ी मेहनत के बाद सुरक्षात्मक तरीके से युवती को कुंए से बाहर निकाला. जिसके तत्काल बाद परिजन उसे लेकर जिला चिकित्सालय पहुंचे. जहां चिकित्सक ने उसे मृत घोषित कर दिया.

युवती के भाई संजयसिंह ठाकुर ने बताया कि दोपहर में बहन कसुखाने रखे गए कपड़े निकाल रही थी, इसी दौरान वह कंुए में गिर गई. जिसके बाद पुलिस को सूचना दी गई. एसडीईआरएफ टीम ने बहन को कुंए से बाहर निकाला और हम उसे लेकर जिला चिकित्सालय पहुंचे, यहां चिकित्सक ने उसे मृत घोषित कर दिया. युवती की मृत तहरीर के बाद पुलिस ने शव बरामद कर अग्रिम कार्यवाही शुरू कर दी. मामले में मर्ग कायम कर जांच में लिया है.  


Web Title : WOMAN FALLS INTO WELL, DIES DUE TO DROWNING, POLICE ENGAGED IN INVESTIGATION